Quick Fact Check: पैरासिटामोल P-500 में ‘मचुपो’ वायरस होने की फर्जी खबर फिर वायरल
पैरासिटामोल P-500 टैबलेट में ‘मचुपो’ वायरस होने का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी है। यह पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Feb 8, 2020 at 04:43 PM
- Updated: Aug 29, 2020 at 04:46 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक पर एक फर्जी मैसेज फिर से वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे उस पैरासिटामोल दवा का सेवन न करें, जिसपर P-500 लिखा हुआ हो। इससे पहले ये पोस्ट जुलाई 2019 में वायरल हुई थी। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पैरासिटामोल P-500 टैबलेट में ‘मचुपो’ नाम का एक जानलेवा वायरस है।
क्या है वायरल पोस्ट में
Maripi Makalintal नाम के यूजर ने इस फेसबुक पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘अर्जेंट वॉर्निंग! इसे Tylenol के नाम से भी जाना जाता है, दूसरे नामों के लिए गूगल करें। P/500 लिखे हुए पैरासिटामोल का सेवन न करें। यह एक नई, काफी सफेद और चमकदार पैरासिटामोल है। डॉक्टरों ने कहा है कि इसमें विश्व के सबसे खतरनाक और जानलेवा वायरसों में से एक ‘मचुपो’ वायरस है। अपने परिवार के साथ कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लोगों से इस मैसेज को शेयर करें। ऐसा करके किसी की जान या कई जान बचाइए। मैंने अपना काम कर दिया अब आपकी बारी है… याद रखिए ईश्वर उनकी मदद करता है जो दूसरों की मदद करते हैं।’ इस पोस्ट के आर्काइब्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज पहले भी ठीक इसी तरह की पोस्ट की पड़ताल कर चुका है। पोस्ट अब फिर से सामने आ गई है और सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है।
यह पोस्ट इस दावे के साथ शुरू हो रही है कि इस पैरासिटामोल को Tylenol के नाम से भी जाना जाता है। जब हमने खोजबीन की तो पाया कि जेनरिक दवा के रूप में पैरासिटामोल Tylenol और Panadol समेत दूसरे ट्रेड नाम से उपलब्ध है। इस पोस्ट में आगे लिखा गया है कि लोगों को P-500 लिखे हुए पैरासिटामोल का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें ‘मचुपो’ वायरस है।
विश्वास न्यूज इस पोस्ट की असलियत का खुलासा पहले ही कर चुका है। इसे यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
निष्कर्ष: पैरासिटामोल P-500 टैबलेट में ‘मचुपो’ वायरस होने का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी है। यह पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
- Claim Review : पैरासिटामोल P-500 में ‘मचुपो’ वायरस होने की खबर
- Claimed By : FB user: Maripi Makalintal
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...