नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें किसी ब्रिटिश वैज्ञानिक के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अगर दो दिनों तक खाली पेट अंकुरित गेहूं का सेवन किया जाए तो डायबिटीज को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इसमें आगे कहा गया है कि अगर इसे लगातार तीन दिन तक खाया जाए तो कभी हार्ट अटैक भी नहीं आएगा। दावे के मुताबिक, आपको सिर्फ गेहूं को 10 मिनट तक उबालने के बाद इसे अंकुरित करना होगा। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का यह दावा भ्रामक निकला है।
घरेलु नुस्केनाम के यूजर ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में किसी ब्रिटिश वैज्ञानिक के हवाले से कहा गया है कि अगर खाली पेट दो दिनों तक अंकुरित गेहूं का सेवन किया जाए तो डायबिटीज को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इसमें आगे कहा गया है कि ऐसा 3 दिनों तक करने से हार्ट अटैक का खतरा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।
विश्वास न्यूज ने इस पोस्ट में किए गए दावों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर अपनी पड़ताल शुरू की। हमने ऑनलाइन यह सर्च किया कि क्या ब्रिटेन के किसी वैज्ञानिक ने अंकुरित गेहूं के सेवन से डायबिटीज ठीक होने और हार्ट अटैक का खतरा हमेशा के लिए खत्म होने का दावा किया है या नहीं। हमें ब्रिटेन के किसी वैज्ञानिक की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
विश्वास न्यूज ने इस संबंध में मैक्स हेल्थकेयर के इंस्टिट्यूट ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी, डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म के डायरेक्टर डॉक्टर सुजीत झा से बात की। उन्होंने कहा, ‘यह दावा सही नहीं है। हम खान-पान पर सूडोसाइंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा खान-पान में संतुलन और लाइफस्टाइल चेंज की मदद से आसान उपाय ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये कहना कि दो दिनों तक अंकुरित गेहूं खाने से डायबिटीज पूरी तरह ठीक हो सकती है या 3 दिनों तक खाने से कभी हार्ट अटैक नहीं आएगा, सही नहीं है।‘
विश्वास न्यूज ने आयुर्वेद की डॉक्टर सुधा से भी संपर्क किया। उन्होंने भी कहा, ‘यह फर्जी दावा है। दो या तीन दिनों तक अंकुरित गेहूं खाकर डायबिटीज या हृदय रोगों का ठीक होना असंभव है।’
हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। हमें सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोलएंड प्रिवेंशन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, ‘अबतक डायबिटीज का कोई इलाज नहीं मिला है। हालांकि वजन कम करने, हेल्दी खाना खाने और सक्रिय जीवन जीने से निश्चित तौर पर डायबिटीज के मामले में मदद मिलती है। जरूरत के हिसाब से दवा लेना, डायबिटीज से जुड़े सपोर्ट व डायबिटीज सेल्फ मैनेजमेंट की जानकारी और विशेषज्ञों से स्वास्थ्य की जांच भी आपके जीवन पर डायबिटीज के असर को कम कर सकती है।‘
न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर अवनी कौल के मुताबिक, ‘खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर डायबिटीज को नियंत्रित और इसका इसका इलाज किया जा सकता है। हालांकि इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता।’
हालांकि ऑनलाइन ऐसी कुछ रिपोर्ट मिलीं जिनके मुताबिक अंकुरित गेहूं के कुछ लाभ भी हैं। इसके बावजूद यह कहीं नहीं मिला कि इससे हृदय रोग और डायबिटीज पूरी तरह ठीक हो सकता है।
वायरल पोस्ट का यह दावा कि अंकुरित गेहूं से डायबिटीज का इलाज हो सकता है और हार्ट अटैक को रोका जा सकता है, भ्रामक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।