Fact Check: राजस्थान में नाले में लोगों के गिरने के वीडियो को चेन्नई का बताकर किया जा रहा है वायरल
5 लोगों के नाली में गिरने के वीडियो का चेन्नई से कोई संबंध नहीं है। यह राजस्थान के जैसलमेर की एक घटना का वीडियो है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 13, 2022 at 01:08 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पांच लोगों को कंक्रीट स्लैब टूटने के कारण एक नाले में गिरते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह घटना चेन्नई की है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जाँच की। हमें पता चला कि वायरल वीडियो का चेन्नई से कोई संबंध नहीं है। यह राजस्थान में अप्रैल 2022 में हुई एक घटना का वीडियो है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज H. Raja Army पर इस वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह चेन्नई की घटना है। पोस्ट के जरिये राज्य की सरकार पर निशाना साधा गया है।
फेसबुक पोस्ट के आकाईव्ड वर्जन को यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स कई ख़बरों में मिले। indianexpress.com की खबर में इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है। साथ-साथ खबर के बीच में यह वीडियो भी एम्बेड मिला। खबर के अनुसार, “राजस्थान के जैसलमेर में इस महीने की शुरुआत में जमीन धंसने से पांच लोग एक नाले में गिर गए। एक निगरानी कैमरे में रिकॉर्ड किया गया पल इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिससे खराब निर्माण प्रथाओं के बारे में बातचीत शुरू हो गई है। फुटेज में मौजूद टाइम स्टैम्प के मुताबिक, घटना 7 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे की है।”
विश्वास न्यूज़ को इस घटना पर ख़बरें और भी कई न्यूज़ वेबसाइटों पर भी मिलीं। सभी ख़बरों के मुताबिक, मामला राजस्थान के जैसलमेर का है और घटना अप्रैल 2022 में हुई थी।
हमने इस विषय में राजस्थान में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ नरेंद्र शर्मा से संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि वीडियो जैसलमेर का है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत में जैसलमेर के वीडियो को चेन्नई का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक पेज H. Raja Army की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर के 20000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: 5 लोगों के नाली में गिरने के वीडियो का चेन्नई से कोई संबंध नहीं है। यह राजस्थान के जैसलमेर की एक घटना का वीडियो है।
- Claim Review : चेन्नई में कंक्रीट का ऊपरी फर्श टूटने से लोग नाले में गिरे
- Claimed By : FACEBOOK PAGE H. Raja Army
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...