Vishvas News ने इसकी पड़ताल की और पाया कि यह वायरल पोस्ट भ्रामक है। हालांकि, सैनिटाइजर को साथ रखना और अपने हाथों को साफ करना एक अच्छी प्रैक्टीस है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोनोवायरस हाथों में 10 मिनट तक रहता है। इसके अलावा, इस पोस्ट का UNICEF से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली विश्वास न्यूज़। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि कोरोनावायरस 10 मिनट तक हाथों में रहता है, इसलिए आपको अपनी जेब में एक सैनिटाइजर रखना चाहिए। इस पोस्ट का श्रेय UNICEF को दिया गया है। Vishvas News ने इसकी पड़ताल की और पाया कि यह वायरल पोस्ट भ्रामक है। हालांकि, सैनिटाइजर को साथ रखना और अपने हाथों को साफ करना एक अच्छी प्रैक्टीस है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोनोवायरस हाथों में 10 मिनट तक रहता है। इसके अलावा, इस पोस्ट का UNICEF से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है कि कोरोनोवायरस हाथों पर 10 मिनट तक रहता है, इसलिए आपको अपनी जेब में एक सैनिटाइजर रखना चाहिए। इस पोस्ट के लिए UNICEF को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
इस वायरल पोस्ट में सोर्स के तौर पर UNICEF का नाम लिया जा रहा है।
Vishvas News ने UNICEF की वेबसाइट पर और उसके सोशल हैंडल पर भी इस पोस्ट से संबंधित जानकारी को खोजा। हमें UNICEF की वेबसाइट पर कोई ऐसा मैसेज नहीं मिला कि कोरोनोवायरस 10 मिनट तक हाथों में रहता है।
वायरल पोस्ट को लेकर हमने UNICEF इंडिया की कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट सुश्री अलका गुप्ता से बात की। उसने कहा, “यह जानकारी UNICEF से नहीं है और इसके लिए संगठन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। इस बात को हमारे नोटिस में लाने के लिए धन्यवाद।”
पोस्ट को UNICEF के नाम से फैलाया जा रहा है।
WHO, के अनुसार, स्टडीज़ से पता चला है कि कोरोनवायरस (COVID-19) कुछ घंटों या कई दिनों तक किसी सरफेस पर बना रह सकता है। यह अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग हो सकता है।
यह साबित करने वाला अभी तक कोई सबूत नहीं है कि कोरोनोवायरस 10 मिनट तक हाथों में रहता है।
WHO एल्कोहल आधारित हैंड रब या साबुन और पानी से हाथ धोने की सलाह देता है। अपनी आंखों, मुंह या नाक को छूने से बचें।
पोस्ट को फेसबुक पर TheKaam.com नाम के पेज से शेयर किया गया है। जब हमने इस पेज की सोशल स्कैनिंग की तो हमने पाया कि इस पेज के अभी तक 527 फॉलोवर्स हैं।
Disclaimer: विश्वास न्यूज की कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी को पढ़ते या उसे शेयर करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिन आंकड़ों या रिसर्च संबंधी डेटा का इस्तेमाल किया गया है, वह परिवर्तनीय है। परिवर्तनीय इसलिए क्योंकि इस महामारी से जुड़े आंकड़ें (संक्रमित और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, इससे होने वाली मौतों की संख्या ) में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी का वैक्सीन खोजे जाने की दिशा में चल रहे रिसर्च के ठोस परिणाम आने बाकी हैं, और इस वजह से इलाज और बचाव को लेकर उपलब्ध आंकड़ों में भी बदलाव हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्टोरी में इस्तेमाल किए गए डेटा को उसकी तारीख के संदर्भ में देखा जाए।
निष्कर्ष: Vishvas News ने इसकी पड़ताल की और पाया कि यह वायरल पोस्ट भ्रामक है। हालांकि, सैनिटाइजर को साथ रखना और अपने हाथों को साफ करना एक अच्छी प्रैक्टीस है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोनोवायरस हाथों में 10 मिनट तक रहता है। इसके अलावा, इस पोस्ट का UNICEF से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।