X
X

Fact Check: नानावती अस्पताल द्वारा कोरोना के इलाज को लेकर नहीं दिए गए ये सुझाव, गलत दावा हुआ वायरल

विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। नानावती अस्पताल और डॉक्टर लिमये की तरफ से ऐसे कोई सुझाव जारी नहीं किए गए हैं। फर्जी दावा वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी के साथ ही एक बार फिर घरेलू उपायों का सुझाव तेजी से बढ़ने लगा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पर्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। पर्चे पर कोरोना से बचने और घर पर इलाज करने के तरीकों के बारे में बताया गया है। इस पर्चे को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए ये सारे सुझाव नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये ने दिए हैं। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। नानावती अस्पताल और डॉक्टर लिमये की तरफ से ऐसा कोई सुझाव जारी नहीं किया गया है। फर्जी दावा वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Vikas Kumar ने जो वायरल पर्चा शेयर किया है उस पर लिखा है कि –

1.विटामिन-सी के लिए, आधे नींबू के साथ गर्म पानी थोड़ी देर के बाद दिया जाता है।

  1. अदरक, गुड़, और घी की गोलियां दिन में तीन पर दी जाती है।
  2. .गर्म दूध में हल्दी, कोरोना के खिलाफ एक रक्षक के रूप में काम करता है।
  3. गर्म पानी की भाप तीन में कम से कम एक बार लें।
  4. विटामिन-बी की गोलियां 1-0-1 3 दिन तक लें।
  5. सुबह 9 बजे 14-20 मिनट धूम में बैठें।
  6. दालचीनी, लौंग, अदरक, हल्दी, अजवाइन, तुलसी, पुदीना और गुड़ का आर्क उबालें और नींबू डालकर पीएं। (दिन में दो बार)
  7. प्रतिदिन 2.4 लीटर गुनगुना पानी पिएं और गर्म भोजन करें।
  8. गर्म पानी का भाप दिन में चार 4 बार और अदरक के पानी की भाप दो बार।
  9. 10.गर्म नींबू पानी, चाय जितना गर्म (दिन में 3-4 बार)
  10. खजूर, बादाम, अखरोट, सेब, पपीता विशेष देने के लिए।

पड़ताल –

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट मिला। ट्वीट में यूजर ने वायरल पर्चे को शेयर करते हुए अस्पताल से पूछा है कि क्या यह सलाह आपके डॉक्टर्स द्वारा दी गई है। जिस पर नानावती के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा रिप्लाई करते हुए इसे फर्जी बताया है। ट्वीट में लिखा गया है कि विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ संक्रमण और बीमारियों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन COVID-19 संक्रमण के इलाज के लिए नानावती अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ये सुझाव नहीं दिए गए हैं। वायरल दावा गलत है। इस तरह के किसी भी उपचार प्रोटोकॉल का पालन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के पत्रकार रुपेश कुमार की सहायता से नानावती के अस्पताल के पीआरओ यस पंडित से संपर्क किया। हमने वायरल दावे को वॉट्सऐप के जरिए उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तकरीबन एक साल से वायरल है, हमने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी। हमने लोगों से अपील की थी कि गलत दावे को वायरल न करें। COVID-19 संक्रमण के इलाज के लिए नानावती अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ये सुझाव नहीं दिए गए हैं।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Vikas Kumar की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर ने अपनी कोई भी जानकारी साझा नहीं की हुई है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। नानावती अस्पताल और डॉक्टर लिमये की तरफ से ऐसे कोई सुझाव जारी नहीं किए गए हैं। फर्जी दावा वायरल हो रहा है।

  • Claim Review : विटामिन-सी के लिए, आधे नींबू के साथ गर्म पानी थोड़ी देर के बाद दिया जाता है। 2. अदरक, गुड़, और घी की गोलियां दिन में तीन पर दी जाती है। 3.गर्म दूध में हल्दी, कोरोना के खिलाफ एक रक्षक के रूप में काम करता है। 4.गर्म पानी की भाप तीन में कम से कम एक बार लें। 5. विटामिन-बी की गोलियां 1-0-1 3 दिन तक लें। 6. सुबह 9 बजे 14-20 मिनट धूम में बैठें। 7. दालचीनी, लौंग, अदरक, हल्दी, अजवाइन, तुलसी, पुदीना और गुड़ का आर्क उबालें और नींबू डालकर पीएं। (दिन में दो बार) 8.प्रतिदिन 2.4 लीटर गुनगुना पानी पिएं और गर्म भोजन करें। 9. गर्म पानी का भाप दिन में चार 4 बार और अदरक के पानी की भाप दो बार। 10.गर्म नींबू पानी, चाय जितना गर्म (दिन में 3-4 बार) 11. खजूर, बादाम, अखरोट, सेब, पपीता विशेष देने के लिए।
  • Claimed By : Vikas Kumar Vikas Kumar
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later