विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि गेहूं, जौ, गोंद और कलौंजी के काढ़े से डायबिटीज ठीक किया जा सकता है। इस पोस्ट में दो डॉक्टरों, डॉ. अनीता सिमंस और डॉ. टोनी अल्मीडा के नाम का हवाला भी दिया गया है। इस मैसेज में डायबिटीज पीड़ित लोगों से कहा जा रहा है कि अगर वे इस काढ़े को दो हफ्तों तक पी लें तो वे इंसुलिन और ब्लड शुगर नियंत्रित करने की दूसरी दवाएं लेना बंद कर सकते हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में इस वायरल पोस्ट का दावा भ्रामक पाया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि गेहूं, जौ, गोंद और कलौंजी से बने काढ़े का दो हफ्ते सेवन करने से डायबिटीज ठीक हो सकता है। इस मैसेज में डॉक्टर अनीता सिमंस और डॉक्टर टोनी अल्मीडा का हवाला दिया गया है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पोस्ट में दिए गए डॉक्टरों के बारे में सर्च कर अपनी पड़ताल शुरू की। डॉक्टर टोनी अल्मीडा ने कभी इस तरह का कोई बयान देने से ही इनकार किया। वहीं, अनीता सिमंस नाम की कोई डॉक्टर ही नहीं है।
विश्वास न्यूज ने डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट अवनी कौल से भी इस संबंध में बात की। उन्होंने कहा, ‘कुछ एक्सरसाइज और मेडिकेशन से डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता। वायरल दावा सच नहीं है।’
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, अबतक डायबिटीज का कोई इलाज नहीं मिला है। हालांकि, वजन कम करने, हेल्दी फूड खाने और सक्रिय जीवनशैली अपनाने से जरूर राहत मिल सकती है। जरूरत के मुताबिक दवाएं लेने, डायबिटीज सेल्फ मैनेजमेंट एजुकेशन व सपोर्ट लेने और लगातार स्वास्थ्य परामर्श लेने से भी डायबिटीज के असर को कम किया जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने मैक्स हेल्थ केयर के एंड्रोक्राइनोलॉजी, डायबिटीज एंड मेटाबॉलिक डिजीज के डायरेक्टर डॉक्टर सुजीत झा से भी बात की। उन्होंने बताया, ‘यह पोस्ट सही नहीं है। इस काढ़े को पीने से डायबिटीज ठीक नहीं हो सकती।’
विश्वास न्यूज ने आयुर्वेदिक क्लिनिक के अयुर्वेद डॉक्टर, डॉ. पीयूष जुनेजा से भी संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘इस काढ़े के इस्तेमाल से डायबिटीज ठीक नहीं हो सकती। हालांकि, कुछ खास घरेलू उपायों और जीवनशैली में बदलाव से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।’
निष्कर्ष
गेहूं, जौ, गोंद और कलौंजी के काढ़े से डायबिटीज ठीक नहीं हो सकती। यह पोस्ट भ्रामक है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में जांच और दवाओं के नियमित इस्तेमाल और खास घरेलू उपायों से डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।