विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि टैपिंग एक्सरसाइज वाले इस वीडियो का टाटा मेमोरियल अस्पताल से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ‘टैपिंग’ एक्सरसाइज’ सिखाते देखा जा सकता है। इसमें दावा किया गया है कि मुंबई का टाटा मेमोरियल अस्पताल जनता से वीडियो को देखने की अपील कर रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि इस वीडियो का टाटा मेमोरियल अस्पताल से कोई लेना-देना नहीं है।
मैना हंसदा नाम के फेसबुक यूजर ने 22 नवंबर को वायरल पोस्ट को शेयर किया। वायरल वीडियो में एक महिला टैपिंग एक्सरसाइज के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वायरल पोस्ट में लिखा है: “टाटा मेमोरियल अस्पताल। सभी से अनुरोध है कि उपरोक्त वीडियो को बिना डिलीट किए देखें। यह कोई सामान्य फॉरवर्ड नहीं है। यह बहुत महत्वपूर्ण चीज है। अनुरोध है कि इसे अपने अन्य ग्रुप में भी फैलाएं।”
पोस्ट और उसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
यह वीडियो एक बार पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हुआ था और उस समय भी हमने इसकी पड़ताल की थी। उस समय वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस क्लिप के स्क्रीनग्रैब्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया था। हमें यह वीडियो ‘द परफेक्ट हेल्थ हैदराबाद’ के फेसबुक पेज पर मिला था।
हमें द परफेक्ट हेल्थ हैदराबाद के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो मिला था। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला एक्यूप्रेशर कंसल्टेंट और आहार विशेषज्ञ मनीषा हैं, जिन्होंने 1995 में हैदराबाद में इस क्लीनिक की शुरुआत की थी। मनीषा टाटा मेमोरियल अस्पताल से जुड़ी नहीं हैं।
हमने टाटा मेमोरियल अस्पताल से भी संपर्क किया था। डॉ सी एस प्रमेश, एमएस, एफआरसीएस, निदेशक, टाटा मेमोरियल अस्पताल, प्रोफेसर, थोरैसिक सर्जरी (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) ने हमें बताया था, “जो वीडियो और टेक्स्ट वायरल हो रहा है, वह भ्रामक है और टाटा मेमोरियल सेंटर एंड हॉस्पिटल का वीडियो के दावों से कोई लेना-देना नहीं है। हम इस वीडियो को एंडोर्स नहीं करते।”
अंत में हमने उस प्रोफ़ाइल की सोशल स्कैनिंग की, जिसने इसे शेयर किया था। यूजर Maina Hansdah के 200 से अधिक फेसबुक फॉलोअर्स हैं। यूजर ओडिशा से हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि टैपिंग एक्सरसाइज वाले इस वीडियो का टाटा मेमोरियल अस्पताल से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।