Fact Check: चूना से 70 बीमारियों के इलाज का दावा करने वाला पोस्ट भ्रामक है
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Sep 5, 2019 at 06:51 PM
- Updated: Sep 5, 2019 at 06:53 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चूना से 70 से अधिक बीमारियां ठीक हो सकती हैं। इसमें आगे दावा किया गया है कि एक चम्मच चूना का पानी लिया जाए तो यह कैल्शियम का अच्छा स्रोत होता है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में इस वायरल पोस्ट का दावा भ्रामक पाया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस पोस्ट में दावा किया गया है कि चूना 70 से अधिक बीमारियों को ठीक कर सकता है। इसमें कहा गया है कि अगर चूना को पानी में मिलाया जाए और खाने के साथ इसे एक चम्मच लिया जाए तो यह कैल्शियम का अच्छा स्रोत हो सकता है। इस पोस्ट को बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन आयुर्वेद साइंस (CCRAS) की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी पड़ताल शुरू की। इस वेबसाइट पर चूना के बारे में खोजने के दौरान हमें ‘तांबुलसेवन’ (पान चबाना) की विधि और इसके फायदे से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। इसे बनाने में कॉस्टिक चूना की कितनी मात्रा का इस्तेमाल करना है, इसका जिक्र कहीं नहीं किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कॉस्टिक चूना में कुछ स्वास्थ्यवर्द्धक तत्व हो सकते हैं, लेकिन इसका जिक्र कहीं नहीं है कि इसके इस्तेमाल या कैल्शियम के रूप में एक चम्मच चूने का पानी लेने से 70 बीमारियां ठीक हो सकती हैं।
तांबुलसेवन को तैयार करने की इस विधि में ऐसे कुछ हालातों का भी जिक्र है जिनमें ये नुकसानदायक हो सकता है। इसे ध्यान में रखने की सलाह दी गई है।
विश्वास न्यूज ने जीवा आयुर्वेद के डॉक्टर पुष्पेंद्र से बात की। उन्होंने कहा, ‘चूना के सेवन से पहले कुछ खास किस्म के शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जाती है। हम रोगियों को यह सलाह नहीं देते कि वे कैल्शियम सप्लिमेंट के तौर पर चूने का इस्तेमाल करें। चूने के पानी को लेने की सलाह भी नहीं दी जाती, जैसा कि वायरल पोस्ट में कहा गया है। यह नुकसानदायक हो सकता है।’
आयुर्वेदिक क्लीनिक दिल्ली के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, ‘चूने के कुछ खास स्वास्थ्य लाभ हैं, लेकिन जिस तरह वायरल पोस्ट में बताया गया है, इसका सेवन उस तरह नहीं किया जा सकता। इसके शुद्धिकरण की जरूरत होती है। हम चूना के सीधे इस्तेमाल की सलाह नहीं देते। चूना से 70 बीमारियों का इलाज हो सकता है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।’
जनरल फिजिशियन डॉक्टर स्मिथा नांबियार के मुताबिक, ‘चूना सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए कोई जादुई गोली नहीं है। असल में इसके बेजा इस्तेमाल से इलाज की बजाय और समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं।’
निष्कर्ष
विश्वास न्यूज की पड़ताल के मुताबिक, चूना से 70 बीमारियों के इलाज का दावा भ्रामक है। कॉस्टिक चूना के शुद्धिकरण के कुछ खास तरीके हैं। आयुर्वेद के डॉक्टर रोगियों को सीधे इसके सेवन की सलाह नहीं देते।
- Claim Review : चूना से 70 बीमारियों के इलाज का दावा
- Claimed By : FB Page: Sanskar TV
- Fact Check : भ्रामक