कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हवा में दवा का छिड़काव किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो गलत है। केंद्र सरकार ने इस वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने की सरकार की अपील के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए दावा किया गया है कि सरकार आसमान से दवा का छिड़काव करने की योजना बना रही है, जिसका असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ सकता है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा झूठ निकला। केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से हवा में किसी दवा के छिड़काव की कोई योजना नहीं बनाई गई है और न ही ऐसा किया गया है। इस दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो सैन्य समारोह के दौरान दिखाए जाने वाले करतब का है।
फेसबुक यूजर ‘Ogg Olivia’ ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”कल यही दवा छिड़काव होगा पूरा भारत मे ओर इसका असर छोटे छोटे बचो ओर 50 साल से ऊपर बुजुर्गो पर पड़ सकता है इसलिए सभी अपने अपने घरों के अंदर ही रहे और इसका जानकारी दुसरो को भी दे (जय हिन्द)साथियो।”
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब 700 से अधिक यूजर्स शेयर कर चुके हैं, जबकि इसे 7,000 से अधिक लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को लोग समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
(वायरल फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक)
वायरल वीडियो में एक हेलिकॉप्टर को देखा जा सकता है, जिसमें रस्सी से लटके हुए कुछ जवान नजर आ रहे हैं। InVid की मदद से वीडियो के की-फ्रेम्स को हमने रिवर्स इमेज किया। यांडेक्स सर्च में हमें ऐसे कई यूजर्स के वीडियो मिले, जिसमें समान वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।
यूट्यूब चैनल ‘INDIAN Aditya Reddy’ ने 4 दिसंबर 2018 को इस वीडियो को अपलोड किया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘यह वीडियो 4 दिसंबर 2018 को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम का है।’
एक अन्य यूट्यूब चैनल ‘madhu telugu ammaye’ पर भी इस वीडियो को 4 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया है।
दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो 4 दिसंबर 2018 को विशाखापत्तनम में आर के बीच पर हुए नौसेना दिवस समारोह का है। इस वीडियो के साथ यूजर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल का भी लिंक शेयर किया है। लिंक क्लिक करने पर हमें माधुरी राव का फेसबुक प्रोफाइल मिला, जिसमें उन्होंने अपना पूरा नाम माधुरी श्रीनिवास बताया है और वह विशाखापत्तनम में रहती हैं।
विश्वास न्यूज ने इसे लेकर भारतीय नौसेना से संपर्क किया। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता और कमांडर विवेक माधवाल ने कहा कि वायरल वीडियो का कोरोना की रोकथाम के लिए हवा में दवा छिड़काव किए जाने के दावे से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया, ‘भारत सरकार ने नौसेना को कोरोना की रोकथाम के लिए हवा से किसी भी तरह की दवा के छिड़काव की जिम्मेदारी नहीं दी है। वायरल हो रहा दावा निराधार है।’ उन्होंने कहा कि वीडियो को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी तरह की दवा का हवाई छिड़काव नहीं है।
WHO के मुताबिक, कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। अभी तक इस वायरस के हवा के जरिए फैलने की बात साबित नहीं हुई है। WHO की वेबसाइट पर इस वायरस के फैलाव, संक्रमण और बचान से जुड़ी जानकारियों को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इसे लेकर भारतीय वायु सेना से भी संपर्क किया। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता और विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने विश्वास न्यूज को बताया, ‘सरकार की तरफ से हमें किसी भी तरह की दवा के हवाई छिड़काव के लिए नहीं कहा गया है।’ उन्होंने कहा कि वायु सेना ने इससे पहले भी कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की दवा का हवाई छिड़काव नहीं किया है।
पीआईबी के जरिए केंद्र सरकार की तरफ से भी इस वायरल मैसेज का खंडन किया जा चुका है।
वायरल वीडियो शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘Oggy Olivia’ ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को भूटान का रहने वाला बताया है, जिन्हें 157 लोग फॉलो करते हैं।
Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।
निष्कर्ष: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हवा में दवा का छिड़काव किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो गलत है। केंद्र सरकार ने इस वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।