विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि अबतक ऐसा कोई भी सबूत मौजूद नहीं हैं, जिससे यह साबित हो सके कि चीकू खाने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के नाम पर वायरल हो रही यह क्लिप भी फ़र्ज़ी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें सबसे ऊपर बड़े फॉन्ट में टाइम्स ऑफ़ इंडिया अंग्रेजी में लिखा हुआ है और अंदर खबर में लिखा है कि कोरोना वायरस का इलाज चीकू के अंदर मिला गया है और चीकू कोरोना वायरस को ख़त्म कर सकता है। अब इसी पोस्ट को सच मानते हुए सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि अबतक ऐसा कोई भी सबूत मौजूद नहीं हैं, जिससे यह साबित हो सके कि चीकू खाने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है या रोका जा सकता है। वहीँ, टाइम्स ऑफ इंडिया के नाम पर वायरल हो रही यह क्लिप भी फ़र्ज़ी है।
फेसबुक यूजर ‘Manoj Tidke’ ने टाइम्स ऑफ इंडिया की फ़र्ज़ी न्यूज़ क्लिप को शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘CHIKOO THE COVID KILLER’. वहीँ अंदर खबर में लिखा हुआ है कि कोरोना वायरस का इलाज चीकू में मिला है और चीकू कोरोना वायरस को ख़त्म कर सकता है।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या चीकू खाने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है। न्यूज़ सर्च में हमारे हाथ ऐसा कोई आर्टिकल नहीं लगा, जो इस दावे को सही साबित करता हो।
विश्वास न्यूज ने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. निखिल मोदी से संपर्क किया। उन्होंने भी कहा कि इस पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। चीकू खाने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है इस बात का कोई भी सबूत फिलहाल मौजूद नहीं है।
WHO की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, ऐसा कोई सबूत नहीं है कि कोविड- 19 किसी फल, सब्ज़ी या फ़ूड सप्लिमेंट से ठीक हो सके या उसे रोका जा सके।
अब यह तो साफ़ था कि चीकू से जुडी वायरल की जा रही यह पोस्ट फ़र्ज़ी है। अब हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ऐसी कोई खबर पब्लिश हुई थी। पड़ताल को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमने उपयुक्त कीवर्ड डाल कर गूगल न्यूज़ सर्च किया। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
हमने गौर किया की टाइम्स ऑफ इंडिया का मास्टहेड वायरल पोस्ट जैसा अब नहीं होता है। नीचे दिए गए कोलाज में वायरल पोस्ट की तुलना टीओआई के 1 अप्रैल 2021 के अखबार से कर सकते हैं।
विश्वास न्यूज़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया की सीनियर जर्नलिस्ट सुमित्रा देव रॉय से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बतया कि न्यूज़ क्लिप फ़र्ज़ी है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने ऐसी कोई खबर पब्लिश नहीं की है।
फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Manoj Tidke की सोशल स्कैनिंग से पता चला की यूजर नागपुर का रहने वाला है। यूजर को 369 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि अबतक ऐसा कोई भी सबूत मौजूद नहीं हैं, जिससे यह साबित हो सके कि चीकू खाने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के नाम पर वायरल हो रही यह क्लिप भी फ़र्ज़ी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।