वायरल पोस्ट का यह दावा झूठा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए WHO ने पत्तागोभी खाने से मना किया है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पत्तागोभी खाने से मना किया है। इसी पोस्ट में आगे दावा किया गया है कि पत्तागोभी की सतह पर कोरोना वायरस 30 घंटे तक जीवित रहता है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का ये दावा फर्जी निकला है।
Mohit Choubey नाम के यूजर ने फेसबुक पर इस पोस्ट को शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘पत्ता गोभी हो सकते तो मत खाना। ठीक सुना आपने। WHO की रिपोर्ट के अनुसार पत्ता गोभी की परत में Corona Virus सबसे ज्यादा समय ठहर रहा है। जहां बाकी जगह यह virus 9-12 घंटे ठहर रहा है वहीं पत्ता गोभी में यह Virus 30 घंटे से अधिक ठहर रहा है। सभी शहर के लोगों से निवेदन है की पत्ता गोभी से दूरी बनाए।’
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले WHO की वेबसाइट पर यह तलाशा कि ऐसी कोई सूचना मौजूद है या नहीं। WHO की आधिकारिक वेबसाइट पर पत्तागोभी के सेवन को लेकर कोई चेतावनी नहीं मिली।
हमें आगे की पड़ताल में सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल्स एंड प्रिवेंशन (CDC) की वेबसाइट पर एक फूड सेफ्टी रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह दावा करे कि कोरोना वायरस का संक्रमण खाद्य सामग्री से फैलता है।
यूरोपियन फूड सेफ्टी अथॉरिटी की दूसरी रिपोर्ट भी कहती है कि इसका कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस को फैलाने का स्रोत खाद्य सामग्री भी हो सकती है।
विश्वास न्यूज ने आयुष मंत्रालय के डॉक्टर विमल एन से बात की। उन्होंने बताया, ‘किसी भी सब्जी को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से धोना चाहिए। किसी भी बीमारी से लड़ाई को अपने प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए हरी पत्तेदार और विटामिन के स्रोत वाली सब्जियां ज्यादा खाइए। इस वायरस के साथ-साथ इस तरह की फर्जी और अवैज्ञानिकों खबरों से भी दूर रहने की जरूरत है।’
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर एसी मिश्रा के मुताबिक, ‘इस बात का कोई सबूत नहीं है जो यह बताए कि कोरोना वायरस खाद्य सामग्री के जरिए फैलता है। जनरल फूड सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप हमेशा अपने हाथ 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं। खाने से पहले फलों और सब्जियों को अच्छे तरीके से धोना भी जरूरी है।’
हमने उस प्रोफाइल की सोशल स्कैनिंग भी की। यह यूजर मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है।
Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट का यह दावा झूठा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए WHO ने पत्तागोभी खाने से मना किया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।