नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर टेप पर मेथी दाना लगा कर इसे अंगूठे पर लपेटा जाए और रातभर छोड़ा जाए तो इससे गले का इन्फेक्शन खत्म किया जा सकता है। वीडियो के साथ मौजूद टेक्स्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस इलाज से दो से तीन घंटे में कोरोनावायरस भी ठीक हो सकता है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वॉट्सऐप पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मेथी दाने को टेप पर लगा कर अंगूठे पर लपेटें और इसे रातभर छोड़ दें। इससे गले का इन्फेक्शन खत्म हो जाता है। यह पोस्ट फेसबुक व यूट्यूब पर भी वायरल है।
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।
पड़ताल
मेथी दाना आम तौर पर भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है। मेडिकल न्यूज टुडे में छपे एक आर्टिकल के अनुसार, दाना मेथी से बनी चाय पीने से गले के दर्द से राहत मिलती है। हालांकि, ऐसा कोई प्रमाण नहीं हैं कि इससे कोरोनावायरस या गले का इन्फेक्शन ठीक हो जाते हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के दावों को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स से बात की।
आयुष मंत्रालय के आयुर्वेदिक डॉक्टर विमल एन ने विश्वास न्यूज को बताया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा फर्जी है। मेथी दाना वाली टेप को अंगूठे पर लपेटने से कोरोनावायरस का इलाज नहीं किया जा सकता। मेथी दाना से बनी चाय से कुछ समय के लिए गले की समस्या में आराम पाया जा सकता है, लेकिन ऐसा कोई प्रमाण नहीं हैं कि यह कोरोनावायरस को ठीक करता है।
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि मेथी दाना को टेप पर लगा कर यह टेप अंगूठे पर लपेटने और इसे रातभर छोड़ने से गले का इन्फेक्शन और यहां तक कि कोरोनावायरस ठीक हो सकता है। हमने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि कहीं इसका संबंध एक्यूपंक्चर से तो नहीं है। हमने डॉ. लोहिया एक्यूपंक्चर सेंटर में एक्यूपंक्चर स्पेशलिस्ट से बात की। उन्होंने बताया कि वीडियो में किया जा रहा दावा फर्जी है। हाथ में गले के प्वाइंट्स होते हैं और हम उन प्वाइंट्स पर प्रेशर डाल कर गले के इन्फेक्शन का इलाज भी करते हैं, लेकिन यह दावा गलत है कि अंगूठे पर दाना मेथी लगी टेप लपेटने से गले का इन्फेक्शन ठीक हो सकता है।
विश्वास न्यूज ने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. निखिल मोदी से संपर्क किया। उन्होंने भी कहा कि इस पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
डब्ल्यूएचओ भी कोरोनावायरस का इलाज करने के लिए अपने आप से दवा लेने से मना करता है। हालांकि, पश्चिमी व पारम्परिक दवाओं के क्लीनिकल ट्रायल्स अभी चल रहे हैं।
COVID-19 से खुद को व औरों को सुरक्षित रखने के लिए आप यह तरीके अपना सकते हैं—
— अपने हाथ बार-बार साफ करें
— अपने चेहरे, मुंह व नाक को बार-बार न छुएं
— खांसते समय अपना मुंह कोहनी या टिश्यू से ढकें। अगर आपने टिश्यू का इस्तेमाल किया है तो इसे तुरंत डस्टबिन में फेंकें और हाथ धोएं।
— और लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें।
इस पोस्ट को Ravinderjeet Singh नामक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर के फेसबुक अकाउंट की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर नई दिल्ली का रहने वाला है।
निष्कर्ष
मेथी दाना टेप से नहीं होगा कोरोनावायरस का इलाज, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने वायरल दावे का किया खंडन। डब्ल्यूएचओ भी कोविड 19 के इलाज के लिए अपने आप दवा लेने से मना करता है।
Disclaimer: विश्वास न्यूज की कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी को पढ़ते या उसे शेयर करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिन आंकड़ों या रिसर्च संबंधी डेटा का इस्तेमाल किया गया है, वह परिवर्तनीय है। परिवर्तनीय इसलिए ,क्योंकि इस महामारी से जुड़े आंकड़ें (संक्रमित और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, इससे होने वाली मौतों की संख्या) में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी का वैक्सीन खोजे जाने की दिशा में चल रहे रिसर्च के ठोस परिणाम आने बाकी हैं और इस वजह से इलाज और बचाव को लेकर उपलब्ध आंकड़ों में भी बदलाव हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्टोरी में इस्तेमाल किए गए डेटा को उसकी तारीख के संदर्भ में देखा जाए।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।