विश्वास न्यूज ने पड़ताल की और वायरल पोस्ट को फर्जी पाया। वीडियो ग्रैब अलग-अलग असंबंधित वीडियो से लिए गए हैं और ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं है, जिसमें दावा किया गया हो कि केले के सेवन से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है, ”एक केला रोजाना खाने से कोरोना वायरस दूर रहता है।” वीडियो में यह भी कहा गया है कि क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस तथ्य का पता लगाया है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में वायरल पोस्ट को फर्जी पाया। वीडियो ग्रैब अलग-अलग असंबंधित वीडियो से लिए गए हैं और ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं है, जिसमें दावा किया गया हो कि केले के सेवन से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है, “दिन में एक केला खाने से कोरोना वायरस दूर रहता है।” वीडियो में यह भी उल्लेख किया गया है कि क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस तथ्य का पता लगाया है।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने InVID टूल का उपयोग करके वीडियो की जांच की। हमने पाया कि वायरल वीडियो दो अलग-अलग असंबंधित वीडियो को मिलाकर बनाया गया है। वीडियो ग्रैब एबीसी ऑस्ट्रेलिया और वॉल स्ट्रीट जर्नल से लिए गए हैं।
हमने आगे ढूंढा कि किया ऐसा कोई शोध है, जिससे यह साबित होता हो कि केला कोरोनावायरस को दूर रख सकता है। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें दावा किया गया हो कि केले के सेवन से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है। वायरल वीडियो में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का भी हवाला दिया गया है। हमने पाया कि क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को दिखाने वाले वीडियो का हिस्सा अन्य रिपोर्टों से लिया गया है। इसका ऐसे किसी शोध से कोई सम्बन्ध नहीं है।
इसमें कोई शक नहीं, केला फल पौष्टिक होता है और इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होती है और यह विटामिन और खनिजों का भी स्रोत होता है, लेकिन यह COVID-19 से नहीं बचा सकता है।
Vishvas News ने पुष्पांजलि अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ अनंत पाराशर से संपर्क किया जो COVID-19 मामलों के इलाज के विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने कहा: “केला ऊर्जा का अच्छा स्रोत है और पोषक तत्वों से भी भरपूर है, लेकिन यह COVID-19 की कोई रोकथाम या इलाज नहीं है।”
इस पोस्ट को टेक एग्रो नाम के पेज ने फेसबुक पर शेयर किया है। पेज को 4620 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पड़ताल की और वायरल पोस्ट को फर्जी पाया। वीडियो ग्रैब अलग-अलग असंबंधित वीडियो से लिए गए हैं और ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं है, जिसमें दावा किया गया हो कि केले के सेवन से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।