Fact Check : अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के नाम पर रोनाल्डो का 2023 का वीडियो वायरल
वीडियो अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है, जबकि अनंत की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इसी साल हुई है। ऐसे में वायरल पोस्ट गलत साबित होती है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Mar 5, 2024 at 06:57 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दुनिया के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो अपनी पत्नी के साथ मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी के लिए आए हैं। वीडियो उसी कार्यक्रम के दौरान का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है, जबकि अनंत की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इसी साल हुई है। ऐसे में वायरल पोस्ट गलत साबित होती है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर भूत गुरु ने 4 मार्च 2024 को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “रोनाल्डो और उनकी वाइफ भी पहुंचे अनंत अंबानी की शादी में।”
पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले इसके कई ग्रैब्स निकाले। इसके लिए इनविड टूल की मदद ली । फिर इन ग्रैब को गूगल लेंस के जरिए सर्च करना शुरू किया । असली वीडियो हमें टीएनटी स्पोर्ट्स बॉक्सिंग नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 29 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था।
सर्च के दौरान यही वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी मिला। इंस्टाग्राम हैंडल cristiano.ronaldo7_ ने 29 अक्टूबर 2023 को वीडियो को अपलोड करते हुए अंग्रेजी में लिखा, Cristiano Ronaldo and Georgina arriving for the Fury vs Ngannou fight.
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सर्च को जारी रखा। हमें रिपब्लिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के ग्रैब का इस्तेमाल करके बनाई गई एक वीडियो रिपोर्ट मिला। इसमें बताया गया कि Cristiano Ronaldo and other celebrities attend Fury vs Ngannou boxing bout
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गुजराती जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने कन्फर्म करते हुए बताया कि रोनाल्डो गुजरात नहीं आए थे। वीडियो अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का नहीं है।
जांच के अंत में BHOOT GURU नाम के फेसबुक पेज की जांच की गई। पेज की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि इस पेज पर सेलिब्रिटिज से जुड़ा कंटेंट ज्यादा अपलोड किया जाता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। रोनाल्डो का वीडियो अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है। इस वीडियो का अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : अनंत अंबानी की शादी में रोनाल्डो
- Claimed By : इंस्टाग्राम हैंडल भूत गुरु
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...