बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से फर्जी पोस्ट को वायरल किया जा रहा है। उन्होंने करवा चौथ को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जैसा कि ग्राफिक में दावा किया गया है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक ग्राफिक वायरल हो रहा है। इसमें करीना कपूर खान और चर्चित धारावाहिक रामायण में सीता की भूमिका निभा चुकीं दीपिका चिखलिया की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें करीना कपूर खान के नाम से लिखा गया है कि उन्होंने करवा चौथ के व्रत को हिंदुओं का ढकोसला बताया है। ग्राफिक में दावा किया गया कि दीपिका चिखलिया ने इसका जोरदार ढंग से जवाब दिया।
विश्वास न्यूज ने इस ग्राफिक की जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। करीना कपूर खान के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से इस ग्राफिक को तैयार करके वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर माया सिंह ने श्री रामायण प्रेम भक्त नाम के एक ग्रुप में ग्राफिक को पोस्ट करते हुए लिखा कि अखंड सुहाग के प्रतीक करवा चौथ की शुभकामनाएं।
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट को सच समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने वायरल पोस्ट जैसा कोई बयान दिया होता तो वह मीडिया की सुर्खियां जरूर बनता। इसलिए हमने पड़ताल की शुरुआत गूगल ओपन सर्च टूल से की। यहां सर्च करने पर हमें वायरल ग्राफिक जैसा कोई बयान कहीं नहीं मिला।
भास्कर डॉट कॉम पर 10 साल पुरानी एक खबर मिली। इसमें करीना कपूर खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था, “जब बाकी औरतें भूखी रहेंगी, मैं खूब खा रही होऊंगी। मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की ज़रूरत नहीं है। कल करवा चौथ पर कई सुहागनें व्रत रखेंगी। लेकिन मैं एक कपूर हूं। मैं खाए बिना नहीं रह सकती।”
अन्य वेबसाइट पर भी पुराने बयान से जुड़ी खबरें मिलीं। आज तक और जनसत्ता की वेबसाइट पर भी करीना के पुराने बयान से जुड़ी खबरों को पढ़ा जा सकता है।
दीपिका चिखलिया की सोशल स्कैनिंग और ओपन गूगल सर्च में हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जो उन्होंने करीना को लेकर दिया हो।
विश्वास न्यूज ने वायरल ग्राफिक को लेकर मुंबई में दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट बीट को कवर करने वालीं वरिष्ठ संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उनके साथ वायरल ग्राफिक को साझा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह का कोई बयान करीना की तरफ से कभी भी नहीं आया है। यह फेक है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर माया सिंह के अकाउंट पर हमें कोई खास जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से फर्जी पोस्ट को वायरल किया जा रहा है। उन्होंने करवा चौथ को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जैसा कि ग्राफिक में दावा किया गया है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।