X
X

शाहरुख़ खान की फिल्मों से जुड़े हो चुके हैं कई फर्जी और भ्रामक दावे वायरल

दूसरी मशहूर शख्सियतों की तरह शाहरुख़ खान को भी अक्सर नेगेटिव कमेंट और ‘ट्रोलिंग  का सामना करना पड़ता है। कभी उनकी फिल्म रिलीज से पहले कोई पुराना स्टेटमेंट वायरल कर दिया जाता है, तो कभी उनके नाम से उनका घर 'मन्नत' को बेचे जाने की फर्जी पोस्ट फैला दी जाती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी ही फर्जी दावों के बारे में बात करेंगे, जिन्हे शाहरुख़ खान की फिल्मों से जोड़कर कभी उनके हित में तो कभी दुष्प्रचार की मंशा से फैलाया गया।

  • By: Umam Noor
  • Published: Nov 2, 2024 at 01:28 PM
  • Updated: Nov 2, 2024 at 02:37 PM

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक पहचान हैं, आज यानी 2 नवंबर को इसी ‘किंग’ खान ऑफ़ बॉलीवुड का जन्मदिन है। शाहरुख़ ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की, और अपने इस तीस साल से अधिक के करियर में शाहरुख़ ने न केवल ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, बल्कि खुद को एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में भी स्थापित किया है। हालांकि, दूसरी मशहूर शख्सियतों की तरह शाहरुख़ खान को भी अक्सर नेगेटिव कमेंट और ‘ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

 कभी उनकी फिल्म रिलीज से पहले कोई पुराना स्टेटमेंट वायरल कर दिया जाता है, तो कभी उनके नाम से उनका घर ‘मन्नत’ को बेचे जाने की फर्जी पोस्ट फैला दी जाती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही फर्जी दावों के बारे में बात करेंगे, जिन्हे शाहरुख़ खान की फिल्मों से जोड़कर कभी उनके हित में तो कभी दुष्प्रचार की मंशा से फैलाया गया। विश्वास न्यूज ने वक़्त- वक़्त पर ऐसी कई फर्जी और भ्रामक पोस्ट का फैक्ट चेक किया है।

पहला फैक्ट चेक

शाहरुख खान की फिल्म पठान काफी चर्चित रही। फिल्म पठान की रिलीज से पहले उनके एक पुराने इंटरव्‍यू के हिस्से को ‘पठान’ से जोड़ते हुए वायरल किया गया। इस वीडियो में शाहरुख खान को सोशल बायकॉट के सवाल पर यह बोलते हुए देखा जा सकता है कि वे हवा से हिलने वाले नहीं हैं। हवा से तो झाड़ू हिलती है।

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि शाहरुख खान का यह अधूरा बयान सात साल पुराना था। उन्‍होंने कोमल नाहटा से बातचीत के दौरान  एक संदर्भ में ये बात कही थी। इसका उनकी फिल्म ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है। हमारी जांच में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई।

पूरा फैक्ट चेक आर्टिकल यहां पढ़ें।

दूसरा फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर कई बार ‘टीपू सुल्तान’ नाम की एक फिल्म का पोस्टर वायरल हो चुका है, जिसके साथ दावा किया जाता रहा है कि यह पोस्टर शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का है और इसमें शाहरुख खान टीपू सुल्तान के तौर पर नजर आएंगे। वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए इस फिल्म के बहिष्कार की अपील की जाती है।

विश्वास न्यूज ने उस वक्त की गई अपनी पड़ताल में पाया था कि शाहरुख खान ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। वायरल हो रहा पोस्टर एक काल्पनिक और एंटरटेनिंग वीडियो का हिस्सा है।

पूरा फैक्ट चेक आर्टिकल यहां पढ़ें।

तीसरा फैक्ट चेक

शाहरुख़ खान की एक तस्वीर कई बार वायरल हो चुकी है। वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जाता रहा है कि पठान फिल्म में शाहरुख़ खान के एब्स नकली थे। तस्वीर में शाहरुख़ खान को कुछ लोग एब्स वाला बॉडी सूट पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर हॉलीवुड फिल्म “एवेंजर्स:एंडगेम” से संबंधित है, जिसमें एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को मोटा दिखाने के लिए फैट सूट पहनाया गया था। तस्वीर में एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के चेहरे की जगह एडिटिंग के जरिए शाहरुख़ खान का चेहरा लगा दिया गया।

पूरा फैक्ट चेक आर्टिकल यहां पढ़ें।

 चौथा फैक्ट चेक

एक मर्तबा सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख खान और आलिया भट्ट की एक तस्‍वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों को एक साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स वायरल तस्वीर को इस तरह से शेयर करते हुए दावा किया कि यह दोनों की हाल- फिलहाल की शूटिंग सेट से ली गई तस्वीर है।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल तस्वीर साल 2016 की है, जब आलिया भट्ट और शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘डियर ज़िंदगी’ का प्रमोशन कर रहे थे।

पूरा फैक्ट चेक आर्टिकल यहां पढ़ें।

पांचवां  फैक्ट चेक

शाहरुख खान की फिल्म पठान काफी चर्चा में रही। इसी बीच मूवी को लेकर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि शाहरुख खान ने लोगों से अपील की है कि यदि पठान फ्लॉप हुई तो उनका घर मन्नत बिक जाएगा।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि शाहरुख खान ने ऐसी कोई अपील या बयान नहीं दिया। यह फर्जी पोस्ट फिल्म पठान की रिलीज से पहले और बाद में कई बार वायरल हुई, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की।

पूरा फैक्ट चेक आर्टिकल यहां पढ़ें।

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later