विश्वास न्यूज की पड़ताल में अक्षय कुमार के अयोध्या राम मंदिर जाने का वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो नवंबर 2023 का है,जब अक्षय कुमार दिवाली के अवसर पर लंदन के नेसडेन मंदिर पहुंचे थे। उसी वीडियो को अब अयोध्या मंदिर से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। इस समारोह में कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए और इसी बीच सोशल मीडिया अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मंदिर में बैठे हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो अयोध्या राम मंदिर का है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा फर्जी है। वायरल वीडियो नवंबर 2023 का है, जब अक्षय कुमार दिवाली के मौके पर लंदन के नेसडेन मंदिर पहुंचे थे। उसी वीडियो को अब अयोध्या राम मंदिर का बताकर शेयर किया जा रहा है। कई खबरों से पता चला कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के कारण राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
फेसबुक यूजर ‘पूछता है बदायूँ’ ने वायरल 22 जनवरी को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बॉलीबुड स्टार अक्षय कुमार अयोध्या राम मंदिर में आए।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और फिर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी पोस्ट ‘Neasden Temple’ के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर मिली। 13 नवंबर 2023 को की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “बहुत ख़ुशी से हम @akshaykumar का #NeasdenTemple में एक बार फिर से स्वागत करते हैं, जो आज सुबह दिवाली के शुभ अवसर पर पूजा करने पहुंचे हैं।”
सर्च के दौरान हमें ‘मिड डे गुजराती’ के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वायरल वीडियो मिला। 15 नवंबर 2023 को शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन के अनुसार, वीडियो नेसडेन मंदिर का है, जब अक्षय कुमार दिवाली के अवसर पर मंदिर पहुंचे थे।
वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को कई अन्य वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
जांच में आगे हमने अक्षय कुमार के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर सर्च किया। 22 जनवरी 2024 को एबीपी लाइव पर प्रकाशित खबर में बताया गया है, अक्षय कुमार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। अक्षय जॉर्डन में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, इस वजह से वो अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे।” हालांकि, अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक वीडियो शेयर किया है। 22 जनवरी 2024 को शेयर किए गए वीडियो में दोनों कलाकारों ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी है।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने वरिष्ठ एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो लंदन के नेसडेन मंदिर का है, जहां अक्षय दिवाली के समय गए थे। उस समय यह वीडियो बहुत वायरल किया गया था।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर 11 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अक्षय कुमार के अयोध्या राम मंदिर जाने का वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो नवंबर 2023 का है,जब अक्षय कुमार दिवाली के अवसर पर लंदन के नेसडेन मंदिर पहुंचे थे। उसी वीडियो को अब अयोध्या मंदिर से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।