Fact Check : अपने फार्म हाउस पर सफाई करते सलमान खान की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर की जा रही है शेयर
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं है, बल्कि साल 2020 की है, जब विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभिनेता सलमान खान ने अपने फार्म हाउस की सफाई करते हुए वीडियो शेयर किया था। जिसे अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: May 7, 2024 at 06:06 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में उन्हें सफाई करते हुए देखा जा सकता है। अब यूजर्स इस तस्वीर को हालिया बताकर दावा कर रहे हैं कि सलमान खान ने पार्कों की साफ-सफाई के जागरूकता के लिए पार्क में झाड़ू लगाई।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे को भ्रामक पाया। दरअसल यह तस्वीर साल 2020 की है, जब विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सलमान खान ने अपने फार्म हाउस में झाड़ू लगाया था और फार्म की साफ-सफाई की थी। उसी वीडियो को अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक पेज Rajiv Dixit Ji Fan Club ने 1 मई 2024 को तस्वीर को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है,”29 सौ करोड़ रुपए का मालिक पार्क में झाड़ू लगा रहा है। बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने पार्कों की साफ़ सफाई के जागरुकता के लिए पार्क में झाड़ू लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की कुल संपत्ति 2,900 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है, जिससे उनकी वार्षिक आय 220 रुपये और मासिक आय लगभग 16 करोड़ रुपये है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। 6 जून 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया है,” 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान फार्म हाउस की सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं।इस दौरान सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर और स्टाफ के कुछ लोग भी झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं।”
वायरल तस्वीर से जुड़ी रिपोर्ट एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 5 जून 2020 को अपलोड वीडियो में बताया गया, “विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभिनेता सलमान खान ने अपने फार्म हाउस की सफाई की।
वायरल तस्वीर से जुड़े वीडियो को सलमान खान ने भी शेयर किया था। 5 जून 2020 को शेयर वीडियो में सलमान के साथ यूलिया वंतूर और कुछ अन्य लोगों को भी झाड़ू लगाते देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है। हमने मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीरें पुरानी हैं, हालिया नहीं है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले पेज को स्कैन किया। हमने पाया कि इस पेज को 192K लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं है, बल्कि साल 2020 की है, जब विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभिनेता सलमान खान ने अपने फार्म हाउस की सफाई करते हुए वीडियो शेयर किया था। जिसे अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : सलमान खान ने पार्कों की साफ-सफाई के जागरूकता के लिए पार्क में झाड़ू लगाई।
- Claimed By : फेसबुक पेज - Rajiv Dixit Ji Fan Club
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...