विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बच्चे को गोद में लिए विराट और अनुष्का की वायरल वायरल तस्वीर तीन साल से ज्यादा पुरानी है। वायरल तस्वीर उनके बेटे अकाय की नहीं, बल्कि उनकी बेटी वामिका की है, जिसे लोग अब भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में अनुष्का शर्मा बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रही है। फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उनके लंदन से वापस आने की है और उन्होंने अपने बेटे अकाय को गोद में लिया हुआ है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर तीन साल से ज्यादा पुरानी है। वायरल तस्वीर उनके बेटे अकाय की नहीं, बल्कि उनकी बेटी वामिका की है, जिसे लोग अब भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर द ज्ञान टी.वी ने 17 अप्रैल 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा बेटे अकाय को जन्म देने के बाद अब जाकर भारत लौट आई है जिसके चलते वर्तमान समय में हर जगह इसी के चर्चे है. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा को एयरपोर्ट पर लेने ख़ुद विराट कोहली गए थे जो कि आपको तस्वीरों में नज़र भी आ रहे होगे. अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे अकाय को अपने सीने से लगा रखा है जिसने सफ़ेद रंग के जूते भी पहन रखे हैं. बात करे अनुष्का कि तो उन्होंने नीले रंग की जीन्स और सफ़ेद टी-शर्ट पहन रखी है. वही विराट बिल्कुल एक पति का कर्तव्य निभाते हुए नज़र आ रहे और सुबह पहले सभी बैंग और समान को गाड़ी में ढाला है. जाते-जाते अनुष्का ने मीडिया वालों से कहा कि वह उनसे ज़रूर मिलेगी और बेटे की तस्वीर भी लेने देगें लेकिन अभी नहीं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी गाड़ी में बैठकर चले गए जो कि आप भी इन तस्वीरों में देख सकते है।”
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल तस्वीरें मुंबई के फोटोग्राफर वरिंदर चावला के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड हुई मिली। तस्वीर को 13 नवंबर 2021 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट की है और विराट-अनुष्का के बेटे अकाय की नहीं, बल्कि उनकी बेटी वामिका की है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी कई रिपोर्ट मिली। न्यूज 18 की वेबसाइट पर 13 नवंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल तस्वीर मुंबई के कलिना एयरपोर्ट की है। जब विराट और अनुष्का दुबई से वापस आए थे। यहां पर भी रिपोर्ट में यही बताया गया है कि उनके साथ नजर आ रहा बच्चा उनकी बेटी वामिका है।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीरें पुरानी हैं और उनकी बेटी वामिका की हैं। लंदन से वापस आने के बाद उन्होंने पैपराजी को अपने बेटे अकाय की झलक दिखाई थी। हालांकि, उन्होंने पोज देने और तस्वीर क्लिक कराने से मना कर दिया था।
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब दो लाख लोग फॉलो करते हैं। यूजर बॉलीवुड से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बच्चे को गोद में लिए विराट और अनुष्का की वायरल वायरल तस्वीर तीन साल से ज्यादा पुरानी है। वायरल तस्वीर उनके बेटे अकाय की नहीं, बल्कि उनकी बेटी वामिका की है, जिसे लोग अब भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।