विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पत्रकार के साथ बैठी कंगना रनोट की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। दुष्प्रचार की मंशा से फिल्म पत्रकार मार्क मैनुअल की तस्वीर को गलत दावे के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ बैठी कंगना रनोट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उनके साथ खड़ा नजर आ रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। दुष्प्रचार की मंशा से फिल्म पत्रकार मार्क मैनुअल की तस्वीर को गलत दावे के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर बब्लू उप ने 3 मार्च 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “2014 मे आजादी से पहले गुलाम कंगना।”
तस्वीर पर लिखा हुआ है, “आजादी के बहुत पहले अबू सलेम नामक मुगल के साथ दारू पार्टी करती कंगना (भक्तों की बुआ)।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पहले भी यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उस दौरान विश्वास न्यूज ने दावे की पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी। रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
हमें वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) मार्क मैनुअल नामक एक फेसबुक अकाउंट पर 15 सितंबर 2017 को अपलोड हुई मिली। मौजूद जानकारी के मुताबिक, मार्क मैनुअल एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हैं और इस तस्वीर को खार के एक डाइन-इन रेस्टोरेंट में लिया गया था। जब कंगना अपनी फिल्म सिमरन की रिलीज को सेलिब्रेट कर रही थी।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ा एक ट्वीट (आर्काइव लिंक) कंगना की टीम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला। 1 अक्टूबर 2023 को ट्वीट कर उन्होंने बताया था कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स टाइम्स ऑफ इंडिया के एक्स एंटरटेनमेंट एडिटर मार्क मैनुअल हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे को लेकर दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली मुख्य संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया, “तस्वीर में कंगना रनोट अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ नहीं, बल्कि जर्नलिस्ट मार्क मैनुअल के साथ बैठी हुई हैं।”
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पत्रकार के साथ बैठी कंगना रनोट की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। दुष्प्रचार की मंशा से फिल्म पत्रकार मार्क मैनुअल की तस्वीर को गलत दावे के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।