विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सलमान खान के घर के वीडियो के नाम से वायरल हो रही पोस्ट को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो का सलमान खान के घर से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक घर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घर पर कई सारे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह सलमान खान का घर है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद घर में इस तरह से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो का सलमान खान के घर से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर अमित चौधरी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “देख रहे हो न ऊपरवाले के अलावा किसी से न “डरने” वाले का डर देख रहें हों ना,सलमान भाई जान के घर की सिक्योरिटी !घर में लगे #CCTV कैमरे की सही संख्या देख रहे हो ना।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट एनडीटीवी की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 24 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में वीडियो में नजर आ रहे घर को सलमान खान का घर नहीं बताया गया है, बल्कि एक चीनी पेज से वायरल हुआ वीडियो बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो आरसीवीजे मीडिया सहित कई मीम पेज पर शेयर हुआ मिला। वीडियो को 15 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया था। इन पेजों पर भी इस वीडियो को सलमान खान के घर का नहीं बताया गया है। हमें वायरल वीडियो हैप्पी चाइना लाइफ नामक एक इंस्टाग्राम पर 11 अक्टूबर 2024 को शेयर हुआ भी मिला।
जांच के दौरान हमें एबीपी न्यूज और जनसत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर सलमान खान के घर की कई तस्वीरें मिली। रिपोर्ट में मौजूद तस्वीरें वायरल वीडियो से बिल्कुल अलग हैं।
हमें सलमान खान के घर का वीडियो एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 14 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई के मिड-डे के सीनियर रिपोर्टर समीउल्लाह खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह सलमान खान के घर का वीडियो नहीं है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 2.8 हजार लोग फॉल करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को झारखंड का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सलमान खान के घर के वीडियो के नाम से वायरल हो रही पोस्ट को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो का सलमान खान के घर से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।