नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर करीना कपूर के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उनकी तस्वीर है और ट्विटर हैंडल पर भी करीना कपूर लिखा हुआ है। वहीं, ट्वीट में देश के हालिया हालातों पर राय व्यक्त की गई है। ट्वीट को असली समझते हुए इसके स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है और यूजर करीना कपूर की सराहना करते हुए पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल ट्वीट करीना कपूर ने नहीं किया, बल्कि उनके नाम से बने पैरोडी अकाउंट के जरिये किया गया था। इस ट्वीट के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।
फेसबुक यूजर ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया जिसमें लिखा था, ”मिट्टी नहीं मिट्टी का ठेला उठाना है और मार देना है उनके मुँह पर जिन्होंने देश में नफरत फैलाई।”
वहीं, पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ”बहुत ही बढ़िया जवाब, काश इतनी समझ लोगों में भी आ जाए, तो देश को जलने से बचा लेंगे।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल ट्वीट के ट्विटर हैंडल @Karina_Kapoor__ को ट्विटर पर सर्च किया, सर्च में हमें यह हैंडल मिला।
बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फैन पेज अका पैरोडी अकाउंट है, जिसे 2023 में बनाया गया है। वहीं, इस पेज के 446 फॉलोअर्स हैं।
इस पेज पर हमें वायरल ट्वीट (आर्काइव लिंक) भी मिला, इस ट्वीट को 31 जुलाई को किया गया है।
ट्वीट में दिए गए बयान को लेकर हमने गूगल ओपन सर्च किया। इसमें हमें कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल बयान की पुष्टि हो सके।
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए वरिष्ठ एंटरटेनमेंट पत्रकार पराग छापेकर से सम्पर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया कि करीना कपूर ट्विटर पर नहीं हैं।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया, ‘अनिता भारतीय’ नाम के इस पेज के 26 हजार फॉलोअर्स हैं।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल ट्वीट करीना कपूर ने नहीं किया, बल्कि उनके नाम से बने पैरोडी अकाउंट के जरिये किया गया था। इस ट्वीट के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।