Fact Check: इस तस्वीर में शिखर धवन के साथ खड़ी महिला एक एक्ट्रेस हैं, उनकी पत्नी नहीं
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर में शिखर धवन के साथ उनकी पत्नी नहीं हैं, बल्कि वे एक एक्ट्रेस के साथ हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Mar 7, 2024 at 02:49 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। क्रिकेटर शिखर धवन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें धवन एक महिला के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो में शिखर धवन ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। यूजर्स इस तस्वीर को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि इस तस्वीर में शिखर धवन के साथ उनकी पत्नी हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर में शिखर धवन के साथ उनकी पत्नी नहीं हैं, बल्कि इस तस्वीर में वह एक एक्ट्रेस के साथ हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पेज Really appreciate your help ने 1 मार्च को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”सिखर धवन अपनी खुबसूरत पत्नी के साथ।”
पोस्ट के आकाईव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी के बारे में सर्च करने शुरू किया। हमें पता चला कि शिखर धवन का उनकी पूर्व पत्नी आएशा से 2023 में तलाक हो चुका है। हमें इसके बाद उनकी किसी दूसरी शादी को लेकर कोई खबर नहीं मिली।
हमें शिखर धवन की पूर्व पत्नी की कई तस्वीरें मिलीं। मगर उनकी तस्वीर और वायरल तस्वीर में दिख रही महिला में बहुत अंतर था।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह फोटो टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अंजुम फकीह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 मार्च 2023 को अपलोड मिली।
यहां हमें एक्ट्रेस अंजुम फकीह की और भी कई तस्वीरें मिलीं।
शिखर धवन की पूर्व पत्नी आएशा और एक्ट्रेस अंजुम फकीह में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर में शिखर धवन के साथ दिख रही महिला एक्ट्रेस अंजुम फकीह हैं और उनकी शिखर धवन के साथ शादी होने की कोई खबर नहीं है।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘Really appreciate your help’ की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस पेज को 16 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर में शिखर धवन के साथ उनकी पत्नी नहीं हैं, बल्कि वे एक एक्ट्रेस के साथ हैं।
- Claim Review : इस तस्वीर में शिखर धवन के साथ उनकी पत्नी हैं।
- Claimed By : फेसबुक पेज Really appreciate your help ने 1 मार्च को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”सिखर धवन अपनी खुबसूरत पत्नी के साथ।”
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...