विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो में दिख रहीं महिला वहीदा रहमान नहीं, डांसर सुनीला अशोक हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को यह कहकर वायरल कर रहें हैं कि यह महिला अभिनेत्री वहीदा रहमान हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो में दिख रहीं महिला वहीदा रहमान नहीं, डांसर सुनीला अशोक हैं।
फेसबुक यूजर गोबिंद सतीजा (Archive) ने 27 सितंबर को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “85 साल की उम्र में भी वहीदा रहमान उसी खूबसूरती और खूबसूरती के साथ डांस कर रही हैं।”
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए सबसे पहले इसके कई की-फ्रेम निकाले। इसके बाद इन स्क्रीनग्रैब को गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। हमें यह वीडियो सबसे पहले मयूखा नाम के यूट्यूब चैनल पर 2 जनवरी 2022 को अपलोड मिला। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला सुनीला अशोक हैं। प्रोफाइल के अनुसार, सुनीला एक डांसर हैं, जो अपने वीडियो इस चैनल पर डालती हैं। उनके इस चैनल के 4,500 सब्सक्राइबर हैं। इस पेज पर सुनीला के और भी कई वीडियो देखे जा सकते हैं। यूट्यूब पर मौजूद सुनीला के इस वीडियो के विवरण के अनुसार, इस डांस को अनुष्का सचदेवा ने कोरियोग्राफ किया था।
हमें यह वीडियो सुनीला अशोक के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर भी 27 सितंबर को अपलोड मिला। इसमें उन्होंने लिखा “आज सुबह जब उठी तो मेरे परिवार और दोस्तों के ढेर सारे संदेश आए। ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ गाने पर बना मेरा वीडियो वहीदा रहमान के डांस वीडियो के रूप में वायरल हो गया लगता है! मैं उनसे तुलना किए जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं अपने दर्शकों से मिल रहे प्यार और सराहना से अभिभूत हूं! मयूखा का केवल एक ही महत्वपूर्ण संदेश है – अपने जुनून का पीछा करें, चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो। यह आनंद और संतुष्टि का ऐसा स्रोत है जैसा और कुछ नहीं।”
हमने इस विषय में बॉलीवुड को कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से भी संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहीं महिला वहीदा रहमान नहीं हैं। उनका यदि ऐसा कोई वीडियो आता तो वो न्यूज में होता।
आपको बता दें कि अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी अनाउंसमेंट की थी।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले शख्स के अकाउंट की जांच की । फेसबुक यूजर गोविन्द सतीजा दिल्ली में रहते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो में दिख रहीं महिला वहीदा रहमान नहीं, डांसर सुनीला अशोक हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।