Fact Check : सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ नजर आ रही युवती नेहा कक्कड़ नहीं है, फर्जी दावा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को फर्जी पाया। दरअसल, वायरल वीडियो साल 2022 का है, जब लास वेगास में हुए एक इवेंट के दौरान सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ महिला फैन ने अभद्र व्यवहार किया था। उसी वीडियो को सिंगर नेहा कक्कड़ का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नेहा कक्कड़ नहीं है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Jun 25, 2024 at 06:38 PM
- Updated: Nov 14, 2024 at 05:38 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सिंगर एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़की सिंगर के साथ सेल्फी लेने आती है और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश करती है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रही युवती सिंगर नेहा कक्कड़ हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच में दावे को फर्जी पाया। वायरल वीडियो लास वेगास में साल 2022 में हुए एक इवेंट का है,जब सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ सेल्फी लेने एक फीमेल फैन पहुंची थी। वीडियो का गायिका नेहा कक्कड़ से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर only rection video ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Neha Kakar American singer nal hal dekhlo ”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट बॉलीवुड लाइफ की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 20 सितंबर 2022 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो लास वेगास में हुए एक शो का है। वीडियो में सिंगर के साथ उनकी एक महिला फैन है।
पड़ताल के दौरान हमें एएनआई की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट मिली। 19 सितंबर 2022 को प्रकाशित खबर में बताया गया, वीडियो में अमेरिकी गायक एनरिक इग्लेसियस के साथ उनकी महिला फैन है। वीडियो उस समय का है, जब एक फैन उनके साथ सेल्फी ले रही थी।
एनरिक इग्लेसियस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को 18 सितंबर 2022 को शेयर किया गया है।
वीडियो से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
जांच में आगे हमने नेहा कक्कड़ और एनरिक इग्लेसियस के मुलाकात के बारे में सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। हमने वीडियो को बॉलीवुड को कवर करने वाली दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि वीडियो सिंगर नेहा कक्कड़ का नहीं है। यह वीडियो पुराना है।
अंत में पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर बॉलीवुड से जुड़ी पोस्ट ज्यादा शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को फर्जी पाया। दरअसल, वायरल वीडियो साल 2022 का है, जब लास वेगास में हुए एक इवेंट के दौरान सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ महिला फैन ने अभद्र व्यवहार किया था। उसी वीडियो को सिंगर नेहा कक्कड़ का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नेहा कक्कड़ नहीं है।
- Claim Review : वीडियो में नजर आ रही युवती सिंगर नेहा कक्कड़ हैं।
- Claimed By : फेसबुक यूजर - only rection video
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...