विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि संजय दत्त के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में दोनों वायरल वीडियो पुराने हैं और इनका सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है। असली वीडियो के ऑडियो को बदल के कुछ लोग भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फ़िलहाल से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता संजय दत्त के दो अलग- अलग वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान के समर्थन में संजय दत्त ने वीडियो शेयर कर लॉरेंस बिश्नोई को चेतावनी दी है।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया। संजय दत्त के वायरल दोनों वीडियो पुराने हैं और इनका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है। संजय दत्त का एक वीडियो साल 2019 का है, जिसमें वो अपनी पहली प्रोड्यूस की हुई मराठी फिल्म बाबा’ को प्यार देने के लिए शुक्रिया कर रहे हैं। वहीं दूसरा वीडियो साल 2018 का है, जिसमें वो दिवाली की बधाई दे रहे हैं। असली वीडियो के ऑडियो को बदलकर कुछ लोग भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Tejpal Saini ने (आर्काइव लिंक) 22 अक्टूबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “लॉरेंस के खिलाफ सलमान खान के साथ आए संजय दत्त।”
ऐसे ही एक यूजर मोहम्मद सलाउद्दीन ने भी संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर लिखा है, “संजय दत्त ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चेतावनी।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो का कीफ्रेम लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। हमें असली वीडियो संजय दत्त के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो को 8 अगस्त 2019 को शेयर किया गया है। वीडियो में संजय दत्त को अपनी पहली मराठी फिल्म बाबा के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है। संजय दत्त के एक्स हैंडल पर भी वीडियो मिला।
वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें koimoi.com की वेबसाइट पर मिली। 8 अगस्त 2019 को प्रकाशित खबर में बताया गया, अभिनेता संजय दत्त ने अपनी पहली प्रोड्यूस की हुई मराठी फिल्म बाबा’ को समर्थन देने के लिए फैंस और मीडिया का धन्यवाद किया।
दूसरा वीडियो
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने संजय दत्त के दूसरे वीडियो को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें ऑरिजिनल वीडियो संजय दत्त के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिला। वीडियो को 7 नवंबर 2018 को शेयर किया गया है। वीडियो में संजय दत्त सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
हमें सर्च में वीडियो संजय दत्त के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला। वीडियो को 7 नवंबर 2018 को शेयर किया गया है।
हमारी यहां तक की पड़ताल से यह बात तो साफ़ है कि वायरल दोनों वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो के ऑडियो को बदल के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। पुष्टि के लिए हमने मुंबई में दैनिक जागरण की एंटरटेनमेंट रिपोर्टर स्मिता श्रीवास्तव से बात की। उन्होंने दोनों वीडियो को एडिटेड बताया है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को एक हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को गुड़गांव का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि संजय दत्त के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में दोनों वायरल वीडियो पुराने हैं और इनका सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है। असली वीडियो के ऑडियो को बदल के कुछ लोग भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फ़िलहाल से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।