पीएम मोदी की आलोचना वाली पोस्ट बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक एक्स अकाउंट से की गई है। इसके बायो में भी लिखा है कि यह हैंडल नसीरुद्दीन शाह से संबंधित नहीं है। इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को कुछ यूजर्स असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने एक्स अकाउंट से पीएम मोदी की आलोचना वाली एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें प्रोफाइल पिक में नसीरुद्दीन शाह की तस्वीर लगी है। यूजर नेम व अकाउंट नेम भी नसीरुद्दीन शाह लिखा हुआ है। कुछ यूजर्स इसे बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पोस्ट समझकर शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट एक्टर नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक अकाउंट से की गई है। यूजर ने एक्स के दिशा-निर्देशों का पालन भी नहीं किया है। एक्स के अनुसार, किसी पैरोडी या फैन अकाउंट के बायो और अकाउंट नेम में यह साफ लिखा होना चाहिए कि अकाउंट प्रोफाइल में दिख रहे शख्स से संबंधित नहीं है। यूजर ने बायो में तो यह लिखा है कि यह अकाउंट बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह से संबंधित नहीं है लेकिन अकाउंट नेम में इसका जिक्र नहीं किया है।
एक्स यूजर Naseeruddin Shah ने 3 नवंबर को पीएम मोदी की आलोचना करने वाला एक स्क्रीनशॉट को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया।
फेसबुक यूजर Rajanish Kant ने एक्स यूजर Naseeruddin Shah की पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।
वायरल पोस्ट को चेक करने के लिए हमने इसके हैंडल को स्कैन किया। इसके बायो में लिखा है कि यह अकाउंट नसीरुद्दीन शाह से संबंधित नहीं है।
8 फरवरी 2021 को एनडीटीवी इंडिया की वेबसाइट पर पीटीआई के हवाले से छपी खबर के अनुसार, नसीरुद्दीन शाह की पत्नी एवं अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने कहा है कि नसीरुद्दीन शाह का ट्विटर (अब एक्स) पर कोई अकाउंट नहीं है। बॉलीवुड अभिनेता के नाम से बने अकाउंट से किसान आंदोलन को लेकर हुई कई पोस्ट के बाद रत्ना पाठक शाह ने यह बयान दिया है।
इस बारे में हमने मुंबई में दैनिक जागरण की विशेष संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उनका कहना है कि पोस्ट नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक अकाउंट से की गई है।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के नाम से बने फेक एक्स अकाउंट से की गई पोस्ट को यूजर्स ने असली समझ लिया था। उस रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
एक्स के हेल्प सेंटर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सैटायर या पैरोडी जैसे अकाउंट्स किसी अन्य व्यक्ति की पहचान का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ ऐसे संकेत देने चाहिए, जिससे X पर लोगों को साफ हो सके कि अकाउंट उस शख्स से संबंधित नहीं है। किसी अकाउंट की संबद्धता के बारे में दूसरों को भ्रमित करने से बचने के लिए पैरोडी, कमेंट्री और फैन अकाउंट्स को अपने अकाउंट के नाम और बायो में खुद को अलग करना चाहिए। अकाउंट नेम और बायो से यह साफ पता चलना चाहिए कि यह अकाउंट प्रोफाइल पिक में दिख रहे व्यक्ति से संबंधित नहीं है। अकाउंट नेम यूजर नेम (@handle) से अलग होता है।
हमने नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक अकाउंट को स्कैन किया। फरवरी 2024 को बना यह अकाउंट एक विचारधारा से प्रभावित है और इसे 1524 यूजर्स फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: पीएम मोदी की आलोचना वाली पोस्ट बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के नाम से बने फेक एक्स अकाउंट से की गई है। इसके बायो में भी लिखा है कि यह हैंडल नसीरुद्दीन शाह से संबंधित नहीं है। इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को कुछ यूजर्स असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।