विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में पीएम मोदी के नाम से कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पीएम मोदी के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को एडिटिंग के जरिए तैयार किया गया है। असल में पीएम मोदी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 खत्म हो चुका है। पहली बार ऐसा हुआ है कि वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री लेने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस सीजन की ट्रॉफी जीती है। इसी से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट एल्विश यादव के लिए वोट करने की अपील की थी। पोस्ट में पीएम मोदी के कथित ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी लगा हुआ है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। पीएम मोदी के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को एडिटिंग के जरिए तैयार किया गया है। असल में पीएम मोदी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था।
फेसबुक यूजर ‘स्कूल लाइफ’ ने 13 अगस्त 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा हुआ है, “प्रधानमंत्री मोदी ने एल्विश यादव के पक्ष में ट्वीट किया, ताकि वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को जीत सकें।” साथ ही पीएम मोदी के नाम से एक कथिच ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाया हुआ है जिस पर लिखा हुआ है, “वोट फोर सिस्टम।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। लेकिन हमें कोई भी विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। पीएम मोदी ने अगर सच में ऐसा कोई ट्वीट किया होता तो, इससे जुड़ी कोई न कोई रिपोर्ट जरूर मौजूद होती।
जांच के दौरान हमने पाया कि पीएम मोदी के नाम से वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट पर अलग-अलग बातें लिखी हुई है। एक पोस्ट पर लिखा हुआ है, ‘वोट फोर सिस्टम।’ वहीं, एक पोस्ट पर लिखा हुआ है- ‘एल्विश यादव के लिए वोट करें।’ इसी से हमें वायरल पोस्ट के गलत होने का संदेह हुआ।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू किया। हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। हमने वायरल स्क्रीनशॉट पर गौर करने पर पाया कि स्क्रीनशॉट पर लिखा हुआ है कि इस ट्वीट को 13 अगस्त 8 बजकर 21 मिनट पर किया गया है। लेकिन हमें वहां पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। हमने पाया कि 13 अगस्त को एक ही ट्वीट किया गया है, जिसमें सबसे हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तिरंगे की डीपी को लगाने के लिए कहा गया है।
हमने पॉलिटिशियन के ट्वीट्स का आर्काइव रखने वाले टूल पॉलिटी ट्वीट की मदद से भी पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट्स को खंगाला,लेकिन हमें वायरल पोस्ट वहां पर नहीं मिली।
हमने वेब आर्काइव की मदद से भी पीएम मोदी के अकाउंट को खंगाला। हमें वहां पर भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने दावे को गलत बताया है।
अंत में हमने वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले पेज को खंगाला। हमने पाया कि यूजर को 2.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में पीएम मोदी के नाम से कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पीएम मोदी के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को एडिटिंग के जरिए तैयार किया गया है। असल में पीएम मोदी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।