विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं। असली तस्वीरों में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय को एक पुरुष के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस कोलाज को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ऐश्वर्या ने लंदन के एक व्यवसायी से शादी कर ली है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं। असली तस्वीरों में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन थे।
फेसबुक यूजर Aishwarya Queen ने 19 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ऐश्वर्या राय की लंदन के बिजनेसमैन से दूसरी शादी, अभिषेक बच्चन से तलाक।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए हमने इन तस्वीरों को एक-एक कर जांचने का फैसला किया।पहली तस्वीर
पहली तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर हमें मिड डे की 3 अगस्त 17 की एक खबर में मिली। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन थे। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर 2016 दिवाली की थी।
दूसरी तस्वीर
दूसरी तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर वोग मैगजीन की एक गैलरी में मिली। यहाँ मौजूद तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन थे। यहां मौजूद जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर 2016 दिवाली की थी।
तीसरी तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर द क्विंट की 2016 की एक गैलरी में मिली। यहाँ मौजूद तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन थे। यहां मौजूद जानकारी के अनुसार,यह तस्वीर 2016 की थीं जब मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी भतीजी इशिता के लिए अपने घर पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया था।
हमने पोस्ट को मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताते हुए तस्वीरों को एडिटेड बताया।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक पेज Aishwarya Queen के 15000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं। असली तस्वीरों में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।