Fact Check: अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की पुरानी तस्वीर गलत दावे से हो रही है वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की वायरल तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म के दौरान की है। साल 2020 की तस्वीर को असली समझ कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। अनूप जलोटा व जसलीन मथारू ने शादी नहीं की है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Mar 8, 2024 at 07:04 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भजन गायक अनूप जलोटा और सिंगर व अभिनेत्री जसलीन मथारू की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों को दूल्हा-दुल्हन की वेशभूषा में देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर साल 2020 की है और उनकी फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ के सेट की है। तस्वीर को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज Modern Kheti ने 5 मार्च 2024 को एक पोस्ट करते हुए दावा किया, “भगवान का भजन गाने वाले अनूप जलोटा ने की चौथी शादी, भगवान के भजन गाया करो, इसमें बहुत ताकत है।”
पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव लिंक यहां देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले इसके बारे में संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। सर्च में हमें किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट पर दावे की पुष्टि करती कोई भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर पुरानी तारीख में कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। हरजिंदगी की वेबसाइट पर 9 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर दोनों की फिल्म की है।
सर्च में हमें nationalheraldindia.com की वेबसाइट पर तस्वीर से जुड़ी खबर मिली। 9 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया है कितस्वीर वायरल होने पर स्वयं अनूप जलोटा ने इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा, यह एक फिल्म का दृश्य है, जो जसलीन और मैं कर रहे हैं। फिल्म का नाम वो मेरी स्टूडेंट है।
वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती हैं।
पहले भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस समय विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। हमने तस्वीर को लेकर ,अनूप जलोटा से संपर्क किया था। अनूप ने बताया था, “जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह मेरी और जसलीन (जसलीन मथारू) की फिल्म ‘ वो मेरी स्टूडेंट है’ से है। फिल्म के एक सीन में मैं उनका कन्यादान करता हूं। शादी में पिता भी पगड़ी पहनता है, इसलिए मैंने भी पहनी है। मैं फिल्म में कन्यादान करके जसलीन के किरदार की शादी जिस लड़के से हो रही है, उसे सौंप देता हूं। लड़की का पिता, लड़के का पिता हर कोई शादी में पगड़ी तो पहनता ही है। लोगों ने तस्वीर को लेकर अपनी कहानियां बनानी शुरू कर दी थीं।” फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ें।
जांच के अंत में Modern Kheti नाम के फेसबुक यूजर की जांच की गई। सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को 10 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर मोहाली का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की वायरल तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म के दौरान की है। साल 2020 की तस्वीर को असली समझ कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। अनूप जलोटा व जसलीन मथारू ने शादी नहीं की है।
- Claim Review : भगवान का भजन गाने वाले अनूप जलोटा ने की चौथी शादी
- Claimed By : फेसबुक पेज- Modern Kheti
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...