विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सलमान खान के पिस्तौल लेकर वोट डालने जाने की वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। सलमान खान हाई सिक्योरिटी में वोट डालने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उनके हाथ में पिस्तौल मौजूद नहीं थी। तस्वीर को एडिट कर बंदूक को जोड़ा गया है और उसे गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्तौल लिए सलमान खान की एक कथित तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान पिस्तौल लेकर वोट डालने के लिए पहुंचे थे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। सलमान खान हाई सिक्योरिटी में वोट डालने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उनके हाथ में पिस्तौल मौजूद नहीं थी। तस्वीर को एडिट कर पिस्तौल को जोड़ा गया है और उसे गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘एक्शन इंडिया’ ने 20 नवंबर 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, “मैं लॉरेंस से नहीं डरता! चेतावनी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंचे सलमान खान।” तस्वीर पर लिखा हुआ है, “बंदूक लेकर वोट डालने पहुंचे सलमान।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 20 नवंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में हमें सलमान खान के वोट डालने जाने की कई तस्वीरें मिली। लेकिन किसी भी तस्वीर में सलमान खान ने पिस्तौल नहीं पकड़ी हुई थी। मौजूद जानकारी के मुताबिक, टाइट सिक्योरिटी के साथ सलमान खान वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे थे। उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल और सिक्योरिटी गार्ड नजर आए। रिपोर्ट में कहीं भी सलमान खान के हाथ में पिस्तौल लिए वोट डालने का जिक्र नहीं है और न ही ऐसी कोई तस्वीर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमें सलमान खान के वोट मतदान केंद्र पर पहुंचने का वीडियो इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो में सलमान खान को गाड़ी से उतरकर वोट डालने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने हाथों में कुछ नहीं पकड़ा हुआ है।
दोनों तस्वीरों के बीच के अंतर को यहां पर देखें।
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन और पिस्तौल जैसी चीजें प्रतिबंधित है। पोलिंग बूथ में अंदर आने से पहले वहां मौजूद अधिकारि मतदानकर्ता की जांच करता है और फिर उसे पहचान पत्र के साथ ही अंदर जाने की अनुमति दी जाती है।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर एडिटेड है।
अंत में हमने फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को दो लाख लोग फॉलो करते हैं। यूजर इसी तरह की फर्जी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सलमान खान के पिस्तौल लेकर वोट डालने जाने की वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। सलमान खान हाई सिक्योरिटी में वोट डालने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उनके हाथ में पिस्तौल मौजूद नहीं थी। तस्वीर को एडिट कर बंदूक को जोड़ा गया है और उसे गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।