विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि किरण राव की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल फोटो हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल सितंबर 2019 की है। उस दौरान किरण राव और आमिर खान का तलाक नहीं हुआ था। फोटो को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आमिर खान के असहिष्णुता के संदर्भ में दिए गए बयान से जोड़ते हुए उनकी पूर्व पत्नी किरण राव की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को हालिया का बताते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अब उन्हें देश में सार्वजनिक तौर पर घूमने में डर नहीं लगता है।
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल फोटो हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि सितंबर 2019 की है। उस दौरान किरण राव और आमिर खान का तलाक नहीं हुआ था। फोटो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘समीर चौधरी’ ने 20 नंवबर 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जब तक आमिर खान के साथ थी इसे देश में डर लगता था, जब से तलाक हो गया है तब से बेधड़क घूम रही है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा पहले भी वायरल हो चुका है। उस दौरान विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी।
पड़ताल के दौरान हमें वैनिटी न्यूज नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी दावे से जुड़ा एक वीडियो मिला। वीडियो को 23 सितंबर 2019 को शेयर किया गया था। वीडियो में किरण राव की वायरल तस्वीरें सहित कई अन्य तस्वीरें भी मौजूद हैं। यहां पर भी यही जानकारी दी गई है कि किरण राव अलग लुक में बांद्रा में नजर आई।
इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 5 जुलाई 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर और किरण ने अलग होने का फैसला किया था। इस बात की जानकारी दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी कर अपने फैंस को दी थी।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में दैनिक जागरण के एंटरटेनमेंट बीट को कवर करने वाली स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर पुरानी है। पहले भी गलत दावों के साथ वायरल हो चुकी है।
हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को करीब पांच हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि किरण राव की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल फोटो हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल सितंबर 2019 की है। उस दौरान किरण राव और आमिर खान का तलाक नहीं हुआ था। फोटो को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।