Fact Check : अमिताभ बच्चन के बागेश्वर धाम जाने का फर्जी दावा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अमिताभ के बागेश्वर धाम जाने को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। अमिताभ और अभिषेक का वायरल वीडियो साल 2022 का है, जब फिल्म ‘ऊंचाई’ की सफलता के लिए अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Jan 13, 2024 at 05:38 PM
- Updated: Jan 15, 2024 at 06:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ पूजा करते देखा जा सकता है। अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अमिताभ बच्चन बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।
विश्वास न्यूज जांच में दावे को बेबुनियाद और झूठा पाया। वायरल वीडियो नवंबर 2022 का है, जब अमिताभ बेटे अभिषेक संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। वीडियो को अब बागेश्वर धाम से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक पेज आल अपडेट्स 14 ने 12 जनवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर किया है। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अमिताभ बच्चन पहुंचे बागेश्वर धाम गुरुजी का आशीर्वाद लेने।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर अपलोड किया। वीडियो से जुड़ी खबर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। ‘फिल्मीबीट (FilmiBeat)’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड मिला। 11 नवंबर 2022 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी अनुसार, ” फिल्म ‘उंचाई’ की रिलीज से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर गए थे। इस मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर देवस्थान के ट्रस्टियों ने अमिताभ बच्चन को भगवान गणेश की मूर्ति देकर सम्मानित किया था।”
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी वीडियो से जुड़ी खबर मिली। 11 नवंबर 2022 को प्रकाशित खबर में बताया गया है,”अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की सफलता की कामना के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। बप्पा के दरबार बिग बी अकेले नहीं, बल्कि उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी पहुंचे हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।”
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ा जा सकता है। पहले भी अमिताभ बच्चन के बागेश्वर धाम जाने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस समय विश्वास न्यूज ने वीडियो का फैक्ट चेक किया था। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
हमने वीडियो को नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ भरत शर्मा के साथ शेयर किया। उन्होंने वायरल दावे को पूरी तरह से गलत बताया है।
पड़ताल के अंत में हमने एडिटेड वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि यूजर को फेसबुक पर 3 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अमिताभ के बागेश्वर धाम जाने को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। अमिताभ और अभिषेक का वायरल वीडियो साल 2022 का है, जब फिल्म ‘ऊंचाई’ की सफलता के लिए अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे।
- Claim Review : Amitabh bachchan पहुंचे बागेश्वर धाम
- Claimed By : All Updates14
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...