विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि जुड़वां बच्चों को गोद में लिए वायरल प्रीति जिंटा की तस्वीर एडिटेड हैं। प्रीति जिंटा के जुड़वां बेटियां होने का दावा फर्जी है। असली फोटो किसी अन्य महिला की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी गोद में दो बच्चों को देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि प्रीति जिंटा के घर जुड़वां बेटियों ने जन्म लिया है।
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि जुड़वां बच्चों को गोद में लिए वायरल प्रीति जिंटा की तस्वीर एडिटेड हैं। प्रीति जिंटा के जुड़वां बेटियों होने का दावा फर्जी है। असली फोटो किसी अन्य महिला की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Puspa Bai ने इस पोस्ट को 28 अगस्त 2024 को शेयर किया है और लिखा है, “करीना खान होती तो सब बधाई देते संस्कारी प्रीति जिंटा को जुड़वा बेटी हुई हैं, मुझे पता है कोई बधाई नही देगा।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी रिपोर्ट कहीं नहीं मिली। पर सर्च के दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 18 नवंबर 2021 को प्रकाशित खबर में बताया गया, “एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने साल 2021 में अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया। प्रीति सेरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। प्रीति के घर एक बेटे और बेटी ने जन्म लिया है, जिनका नाम जय और जिया रखा है।”
कई न्यूज खबरों में प्रीति जिंटा के मां बनने से जुड़ी खबर को पढ़ा जा सकता है।
जांच में आगे हमने प्रीति जिंटा के सोशल मीडिया हैंडल को सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
पड़ताल में आगे हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए वायरल फोटो को सर्च किया। हमें असली फोटो lifeloveandsugar.com नाम की वेबसाइट पर मिली। आर्टिकल को 20 जनवरी 2021 को प्रकाशित किया गया है। इसी फोटो को एडिट कर इसमें अभिनेत्री प्रीति जिंटा का चेहरा लगा दिया गया है।
नीचे दिए कोलाज में दोनों तस्वीरों में अंतर साफ़ देखा जा सकता है।
तस्वीर को हमने मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया है। उन्होंने बताया, अभिनेत्री प्रीति जिंटा के एक बेटा और बेटी हैं। उनके जुड़वां बेटी होने का दावा गलत है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 37 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि जुड़वां बच्चों को गोद में लिए वायरल प्रीति जिंटा की तस्वीर एडिटेड हैं। प्रीति जिंटा के जुड़वां बेटियां होने का दावा फर्जी है। असली फोटो किसी अन्य महिला की है, जिसे एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।