Fact Check: दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के पुराने वीडियो को क्लिप करके गलत दावे के साथ किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में इस वीडियो को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है। यह क्लिप एक इंटरव्यू से ली गई है, जो ओम पुरी ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को 2014 में दिया था। इंटरव्यू में जब उनसे मुसलमानों की दुनिया की नज़र में इमेज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था-उन्हें अफ़सोस है कि ज़्यादातर मुसलमानों की छवि कट्टर है, जो चाहते हैं कि पूरी दुनिया इस्लाम अपना ले।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jul 28, 2023 at 04:02 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिवंगत अभिनेता ओम पुरी बोल रहे हैं कि दुनिया में सभी लोगों को इस्लाम अपना लेना चाहिए। पोस्ट के जरिये कहा जा रहा है कि ओम पुरी चाहते थे कि पूरी दुनिया इस्लाम अपना ले और इस्लम से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट गलत है। असल में इस वीडियो को क्लिप किया गया है। यह क्लिप एक इंटरव्यू से ली गई है, जो ओम पुरी ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को 2014 में दिया था। इंटरव्यू में जब उनसे मुसलमानों की दुनिया की नज़र में इमेज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था- उन्हें अफ़सोस है कि ज़्यादातर मुसलमानों की छवि कट्टर है, जो चाहते हैं कि पूरी दुनिया इस्लाम अपना ले।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर मोहम्मद अकमल ने 23 जुलाई को एडिटेड वीडियो को शेयर किया, जिसके ऊपर लिखा था- “इंशाअल्लाह एक दिन पूरी दुनिया इस्लाम मजहब अपनाएगी।”
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल दुनिया न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 2014 में अपलोड मिला। इस वीडियो में 13 मिनट के बाद वायरल हिस्सा सुना जा सकता है। यहां इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ओम पुरी से मुसलमानों की इमेज के बारे में पूछते हैं, जिस पर वे बोलते हैं, “फ्रैंकली बता रहा हूं, मुसलमानों की अनफॉर्चुनेटली जो इमेज है, वह यह है कि वे बहुत कट्टर हैं और वे चाहते हैं कि पूरी दुनिया इस्लाम कबूल करें और किसी और किस्म का धर्म नहीं होना चाहिए, सिर्फ इस्लाम होना चाहिए। और इस्लाम ही सबसे बड़ा धर्म है। तो यह इम्प्रेशन देते हैं मुसलमान। हालांकि, यह सच नहीं है।”
हमने कीवर्ड सर्च से ढूंढा कि क्या कहीं और एक्टर ओम पुरी ने ऐसी कोई बात कही थी, मगर हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि होती हो।
हमने इस विषय में दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट की ख़बरों को कवर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से बात की। उन्होंने भी बताया कि वीडियो पूरा नहीं है। उन्होंने कभी भी इस्लाम को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया।
आपको बता दें कि 18 अक्टूबर, 1950 को अंबाला में जन्मे ओम पुरी का निधन 6 जनवरी, 2017 को मुंबई में हो गया था। हिंदी, पंजाबी, ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर मोहम्मद अकमल नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया। पेज के 12 हजार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में इस वीडियो को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है। यह क्लिप एक इंटरव्यू से ली गई है, जो ओम पुरी ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को 2014 में दिया था। इंटरव्यू में जब उनसे मुसलमानों की दुनिया की नज़र में इमेज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था-उन्हें अफ़सोस है कि ज़्यादातर मुसलमानों की छवि कट्टर है, जो चाहते हैं कि पूरी दुनिया इस्लाम अपना ले।
- Claim Review : ओम पुरी ने कहा कि पूरी दुनिया को इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए
- Claimed By : फेसबुक यूजर मोहम्मद अकमल
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...