भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के शादी के दावे से वायरल पोस्ट गलत है। लोग पुरानी फोटो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने शादी नहीं की है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर भजन गायक अनूप जलोटा के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में उन्हें सिंगर व अभिनेत्री जसलीन मथारू के साथ देखा जा सकता है। अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अनूप जलोटा ने चौथी शादी कर ली है और जसलीन मथारू उनकी पत्नी हैं। कई यूजर्स इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। वायरल तस्वीर साल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है पर अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की शादी का दावा गलत है। लोग फर्जी दावे के साथ फोटो को शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर जग्गू वाराणसी (Jaggu Varanasi) ने 10 नवंबर 2024 को पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया है कि, “अनूप जलोटा की चौथी पत्नी–आपको किस ओर प्रेरित करती है ? भजन किया करो भजन … बहुत ताकत होती है भजन में।”
पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव लिंक यहां देखें।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। हमें अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के शादी से जुड़ी कोई भी खबर नहीं मिली।
जांच के दौरान हमें दोनों के बिग बॉस 12 में जाने से जुड़ी कई खबरें मिली। एनडीटीवी की वेबसाइट पर वायरल फोटो से जुड़ी खबर मिली। रिपोर्ट को 17 सितंबर 2018 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, अनूप जलोटा और जसलीन मथारू “‘बिग बॉस’ 12 में शामिल हुए थे और दोनों की जोड़ी ने सुर्खियां बटोरी थी।
सर्च के दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर जसलीन मथारू के बयान से जुड़ी एक खबर मिली। 10 दिसंबर 2018 को प्रकाशित खबर में बताया गया, जसलीन मथारू ने बिग बॉस से बहार आने के बाद बताया कि उन्होंने अपने और अनूप जलोटा के रिलेशनशिप के बारे में झूठ बोला था। जसलीन ने कहा कि उन्होंने एक प्रैंक खेला था कि वो अनूप जलोटा के साथ रिलेशन में हैं। आगे जसलीन ने बताया कि वो अपने से दोगुनी उम्र के आदमी से शादी नहीं करेंगी।
हमें जसलीन मथारू के साथ शादी को लेकर दिए गए अनूप जलोटा के बयान से जुड़ी खबर भी मिली। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 12 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया, अनूप जलोटा ने खुलासा किया है कि वो जसलीन मथारू से शादी नहीं कर सकते, क्योंकि वो जसलीन से प्यार नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि जसलीन के पहनावे की उनके परिवार में सराहना नहीं होती।
पहले भी जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की एक तस्वीर को शेयर कर समान दावा किया गया था। उस समय हमने तस्वीर को लेकर अनूप जलोटा से संपर्क किया था। अनूप जलोटा ने हमें बताया था कि लोग गलत दावा वायरल कर रहे हैं। उनकी और जसलीन की शादी का दावा गलत है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ें।
हमने मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को वाराणसी का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के शादी के दावे से वायरल पोस्ट गलत है। लोग पुरानी फोटो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने शादी नहीं की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।