विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तलाक पर बात करते अभिषेक बच्चन का वायरल वीडियो डीपफेक है। असली वीडियो करीब दो साल पुराना है और उसमें वो एक फोटो इवेंट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं,लेकिन डीपफेक की वजह से उनकी आवाज को बदल दिया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक ले रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो डीपफेक है। असली वीडियो करीब दो साल पुराना है और उसमें वो एक फोटो इवेंट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन डीपफेक की वजह से उनकी आवाज को बदल दिया गया है।
फेसबुक यूजर गॉसिप टीवी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ अपना तलाक को किया कंफर्म।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो को सुनकर ही इस बात का एहसास होता है कि अभिषेक बच्चन के वीडियो में ऑडियो को बदला गया है। क्योंकि कई जगह पर उनकी लिप्सिंग मैच नहीं हो रही है। वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें असली वीडियो का एक छोटा-सा हिस्सा नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 15 सितंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिला। असली वीडियो में वो एक फोटो इवेंट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें पूरा वीडियो अभिषेक बच्चन के अधिकारिक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो को 7 नवंबर 2022 को शेयर किया गया था। वीडियो में उन्हें एक एनजीओ के प्रोग्राम ‘नन्ही कली’ के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है। वो एक फोटो इवेंट के बारे में बताते हैं और उसमें हिस्सा लेने का अनुरोध करते हैं, ताकि गरीब लड़कियों की शिक्षा में मदद की जा सके।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इनविड एडवांस की मदद से भी वायरल वीडियो के ऑडियो को सर्च किया। टूल ने ऑडियो को 70 फीसदी तक एआई जेनरेटेड बताया है।
इसकी अधिक जानकारी के लिए हमने हमारे पार्टनर डीएयू (एमसीए की पहल) से संपर्क किया। उन्होंने एआई डिटेक्शन टूल हाइव मोडरेशन के जरिए इसे चेक किया, जिसमें वीडियो का ऑडियो 80 फीसदी एआई निर्मित निकला। वायरल वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के एंटरटेनमेंट बीट कवर करने वाली स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। दोनों की तरफ से अभी तक तलाक को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तलाक पर बात करते अभिषेक बच्चन का वायरल वीडियो डीपफेक है। असली वीडियो करीब दो साल पुराना है और उसमें वो एक फोटो इवेंट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं,लेकिन डीपफेक की वजह से उनकी आवाज को बदल दिया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।