विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर अभिषेक बच्चन के नाम से शेयर किया जा रहा दावा गलत है। अभिषेक बच्चन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर किसी अन्य मामले की है, जिसे अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता अभिषेक बच्चन के नाम से एक कथित पोस्ट वायरल हो रहा है। इस कथित पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन “सलमान खान पर गुस्सा हैं और कहा है कि सलमान खान को जेल होनी चाहिए।” कई यूजर्स इस पोस्ट को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि अभिषेक बच्चन के नाम से वायरल दावा गलत है। अभिषेक बच्चन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पोस्ट में इस्तेमाल की गई फोटो साल 2024 की है, जब एयरपोर्ट पर अभिषेक गुस्सा हो गए थे। उसी के स्क्रीनशॉट को अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Abhinav Tiwari ने 28 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा है, “अभिषेक तो सलमान पर ही भड़क उठे। लॉरेंस की गलती नहीं है, सलमान की गलती है उसे जेल जाना चाहिए।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस पोस्ट को समान और मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल ओपन सर्च का इस्तेमाल किया। हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर अभिषेक बच्चन ने ऐसा कोई भी बयान दिया होता, तो इससे जुड़ी खबर हर मीडिया संस्थान की सुर्ख़ियों में होती।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने अभिषेक बच्चन के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें वहां भी ऐसी कोई पोस्ट शेयर की गई नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई फोटो को सर्च किया। हमें zoom के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो मिला। वीडियो को 22 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को उनका पीछा करने से रोका, जब एक पैपराजी पार्किंग स्थल से उनका पीछा कर रहा था।
हमने वायरल पोस्ट को मुंबई में दैनिक जागरण की एंटरटेनमेंट रिपोर्टर स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह दावा गलत है। अगर ऐसा कुछ होता तो इसके बारे में उन्हें जरूर पता होता। उन्होंने कहीं ऐसा कुछ नहीं पढ़ा।
इससे पहले अक्षय कुमार, संजय दत्त और विवेक ओबेरॉय के वीडियो सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर शेयर किए गए थे। जिनकी जांच विश्वास न्यूज ने की है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 13 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को मथुरा का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर अभिषेक बच्चन के नाम से शेयर किया जा रहा दावा गलत है। अभिषेक बच्चन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर किसी अन्य मामले की है, जिसे अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।