विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की सगाई के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता हैं। तस्वीर निधि दत्ता की सगाई के समय की है, उसी फोटो को अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की तस्वीरें हैं। पोस्ट में ऐश्वर्या राय की भी कुछ फोटोज हैं। अब कुछ यूजर्स इस कोलाज को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की सगाई की तस्वीरें हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। असली तस्वीर में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता हैं। यह तस्वीर साल 2020 की है, जब अभिषेक बच्चन निधि दत्ता की सगाई में पहुंचे थे। उसी तस्वीर को अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Anjali Kumari ने 4 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की सगाई की कुछ तस्वीर सामने आई है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें असली तस्वीर weddingsutra.com की वेबसाइट पर मिली। 31 अगस्त 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि फोटो में फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता हैं। जिनकी सगाई में अभिषेक बच्चन पहुंचे थे। इसी तस्वीर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है।
सर्च के दौरान असली तस्वीर हमें इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट को 31 अगस्त 2020 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, फोटो में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता हैं। तस्वीर उनकी सगाई के समय की है।
तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती है।
कोलाज में मौजूद निमरत कौर की तस्वीर उनकी बहन की शादी के समय की है। निमरत कौर की वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती फोटो bollywoodshaadis.com की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। रिपोर्ट को 9 फरवरी 2017 को प्रकाशित किया गया है।
सर्च के दौरान हमें अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की सगाई से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। पहले भी अभिषेक बच्चन,ऐश्वर्या राय और निमरत कौर से जुड़े ऐसे कई दावे वायरल हो चुके हैं। जिनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाली यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। पता चला कि यूजर के एक मिलियन फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की सगाई के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता हैं। तस्वीर निधि दत्ता की सगाई के समय की है, उसी फोटो को अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।