Fact Check : यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं की फर्जी डेट शीट सोशल मीडिया पर हुई वायरल

विश्वास न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश परीक्षाओं को लेकर वायरल कैलेंडर की जांच और पाया कि यह दावा फर्जी है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई डेट सीट वायरल कैलेंडर से काफी अलग है। दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को खत्म होंगी।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर एक कैलेंडर तेजी से वायरल वो रहा है। कैलेंडर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च को हिंदी से शुरू होकर 20 अप्रैल को नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी, जबकि कैलेंडर में हाईस्कूल परीक्षाओं को लेकर यह दावा किया गया है कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से हिंदी विषय के साथ शुरू होकर 11 अप्रैल को गणित विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी। विश्वास न्यूज़ ने वायरल कैलेंडर की जांच की और पाया कि यह दावा फर्जी है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई डेट सीट वायरल कैलेंडर से काफी अलग है। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को खत्म होंगी।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Dumariyaganj Updates ने वायरल फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “यूपी बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल।”

यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट के कंटेट को हूबहू लिखा गया है। अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस डेटशीट को शेयर कर रहे हैं। आर्काइव्ड लिंक को यहां देखा जा सकता है।

हमें ‘विश्वास न्यूज़’ के चैटबॉट नंबर +91 95992 99372 पर भी इसी तरह के मिलते-जुलते पोस्ट चेक करने के लिए भेजी गई। हमारे सच के साथी ऋतिक चौहान’ ने इसकी सच्चाई जानने के लिए हमें भेजा।

पड़ताल –

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज़ ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 08 मार्च 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, 24 मार्च को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू होगी, जबकि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 12 अप्रैल को संपन्न होंगी।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की असली डेट सीट मिली। आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, दोनों ही कक्षाओं की परिक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को खत्म होंगी।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2022 टाईम-टेबल

हिंदी – 24 मार्च
पाली, अरबी, फारसी और संगीत गायन – 25 मार्च
गृह विज्ञान – 26 मार्च
चित्रकला, रंजनकला और कंप्यूटर – 28 मार्च
कंप्यूटर – 30 मार्च
कृषि, मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग आदि – 31 मार्च
विज्ञान – 4 अप्रैल
अंग्रेजी – 6 अप्रैल
सामाजिक विज्ञान – 9 अप्रैल
गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली – 11 अप्रैल
गणित – 12 अप्रैल

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 टाईम-टेबल

हिंदी, सामान्य हिंदी, सैन्य विज्ञान – 24 मार्च
संगीत गायन, वादन, नृत्यकला, सामान्य आधिकारिक विषय – 25 मार्च
लेखाशास्त्र, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असामी, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली – 26 मार्च
भूगोल, व्यवसाय अध्ययन, गृह विज्ञान- 28 मार्च
चित्रकला, रंजनकला, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य और भूगोल (पुराना पाठ्यक्रम) – 29 मार्च
पाली, अरबी, फारसी, अंग्रेजी – 30 मार्च
गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पुराना पाठ्यक्रम और इतिहास – 31 मार्च
औद्योगिक संगठन पुराना पाठ्यक्रम, शस्य विज्ञान, मानव विज्ञान आदि – 1 अप्रैल
मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र, जीव विज्ञान और गणित – 4 अप्रैल
फल एवं खाद्य संरक्षण, आदि और कंप्यूटर – 6 अप्रैल
बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार पुराना पाठ्यक्रम, अर्थशास्त्र और भौतिक विज्ञान – 7 अप्रैल
फल एवं खाद्य संरक्षण, आदि और अधिकोषण तत्व पुराना पाठ्यक्रम, कृषि जन्तु विज्ञान – 8 अप्रैल
काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, आदि, संस्कृत, कृषि गणित, कृषि रसायन – 9 अप्रैल
रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, फल एवं खाद्य संरक्षण, आदि – 11 अप्रैल
नागरिक शास्त्र, फल एवं खाद्य संरक्षण, आदि – 12 अप्रैल

अधिक जानकारी के लिए हमने माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्याकर्ता विनोद कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल डेट सीट फर्जी है। असली डेट सीट हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं वहां से इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल करें।

विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर को फेसबुक पर 4,487 लोग फॉलो करते हैं। Dumariyaganj Updates नामक यह पेज 22 जनवरी 2018 से फेसबुक पर सक्रिय है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश परीक्षाओं को लेकर वायरल कैलेंडर की जांच और पाया कि यह दावा फर्जी है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई डेट सीट वायरल कैलेंडर से काफी अलग है। दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को खत्म होंगी।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट