नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से वायरल हो रहे बयान में दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का रिजर्व खाली हो चुका है और इस वजह से देश में 15 सालों तक देश मंदी से नहीं उबर पाएगा।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। मनमोहन सिंह के नाम से वायरल हो रहा बयान पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी है, जो इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट (आर्काइव लिंक) में मनमोहन सिंह के हवाले से कहा गया है, ”रिजर्व बैंक में अब कुछ भी रिजर्व नहीं रहा मेरा सरकार व RBI दोनों से सवाल है कि विदेशी निवेशक आपकी किस गारंटी पर देश में निवेश करेगे..? सोना आपने पिछले साल ही कार्यकाल में गिरवी रख दिया था, बचा रिजर्व रूपया वह भी ले लिया अब कम से कम 15 वर्ष देश मंदी से नहीं उभर पाएगा। इस दौरान महंगाई आसमान छू लेगी।”
फेसबुक यूजर ‘दिनेशराय द्विवेदी’ ने मनमोहन सिंह के नाम से फर्जी ट्वीट को शेयर किया है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज पहले भी कर चुका है। विश्वास न्यूज की विस्तृत पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है, जिसमें वायरल पोस्ट में किए गए दोनों दावे की जांच की गई थी।
पहला दावा, रिजर्व बैंक के पास कुछ भी रिजर्व नहीं होने का था, जबकि दूसरा दावा मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में सोना गिरवी रखे जाने का था। दोनों ही दावे हमारी जांच में गलत साबित हुए थे।
फर्जी ट्वीट को शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को वकील बताया है, जो राजस्थान के रहने वाले हैं। उनकी प्रोफाइल को करीब छह हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: मनमोहन सिंह के नाम से आरबीआई को लेकर शेयर किया जा रहा बयान फर्जी और मनगढ़ंत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।