X
X

Fact Check: 29 मार्च से 10 रुपये का नोट बंद होने का दावा महज अफवाह

29 मार्च से 10 रुपये के नोट बंद होने का दावा अफवाह है। आरबीआई ने इस तरह की कोई सूचना जारी नहीं की है।

Fact Check, 10 rupee note, Demonetization, rbi,

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अक्सर करेंसी बंद होने की पोस्ट वायरल होती रहती हैं। अब कुछ यूजर्स एक पोस्ट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि 29 मार्च से 10 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे। यूजर्स 10 रुपये के नोट की तस्वीर को शेयर कर यह दावा कर रहे हैं।  

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर 29 मार्च से 10 रुपये बंद होने की पोस्ट महज अफवाह है। आरबीआई ने इस तरह की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है। इससे पहले भी 100 रुपये के नोट बंद होने की अफवाह फैलाई गई थी, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी।

क्या है वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर ramapir_ka_divana01 (आर्काइव लिंक) ने 7 मार्च 2024 को एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें 10 रुपये के नोटों को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाया गया है। साथ में लिखा है,

“29 मार्च को 10 रुपये का नोट बंद हो जाएगी जल्द ही अपने दोस्तों को शेयर करे”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट को स्कैन किया। उसके प्रेस रिलीज और नोटिफिकेशन सेक्शन में हमें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली। अगर ऐसा कोई दिशानिर्देश होता, तो आरबीआई की वेबसाइट पर जानकारी जरूर दी जाती।

आरबीआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।

आरबीआई के एफएंडक्यू सेक्शन में दिया गया है कि 1000 और 10000 के बैंक नोट जनवरी 1946 में बंद कर दिए गए थे। 1000, 5000 और 10000 के उच्च मूल्यवर्ग के बैंकनोट वर्ष 1954 में फिर से शुरू किए गए। 1000, 5000 और 10000 के बैंकनोट को जनवरी 1978 में फिर से बंद कर दिया गया। हाल ही में महात्मा गांधी श्रृंखला के तहत जारी किए गए 500 और 1000 के मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को 08 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि से प्रचलन से वापस ले लिया गया। अब वे वैध मुद्रा नहीं हैं। इसमें 10 रुपये के नोट बंद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

24 जनवरी 2021 को पीआईबी ने पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर कहा कि आरबीआई ने मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट बंद करने का कोई एलान नहीं किया है।

इस बारे में हमने आरबीआई से संपर्क किया। उनका कहना है, “आरबीआई ने 10 रुपये के नोट बंद करने का कोई फैसला नहीं किया है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा अफवाह है। अगर इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो उसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर लें।

10 रुपये के नोट को लेकर गलत दावा करने वाले इंस्टाग्राम यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 1 लाख 79 हजार फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: 29 मार्च से 10 रुपये के नोट बंद होने का दावा अफवाह है। आरबीआई ने इस तरह की कोई सूचना जारी नहीं की है।

  • Claim Review : 29 मार्च से 10 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे।
  • Claimed By : Instagram User- ramapir_ka_divana01
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later