X
X
  • Rajesh Upadhyay
  • एडिटर-इन-चीफ और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट
  • rajeshu

बायो: राजेश उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार और शोधकर्ता हैं, जिनके पास पत्रकारिता में तीन दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है। उन्हें डिजिटल और प्रिंट मीडिया की कार्यप्रणाली का गहन ज्ञान है। दैनिक जागरण समूह से जुड़ने से पहले, वह दैनिक भास्कर और हिंदुस्तान टाइम्स समूह से जुड़े रहे हैं और उन्होंने डिजिटल और प्रिंट टीमों की स्थापना में अहम भूमिका निभाई है। जागरण समूह में अपनी वर्तमान भूमिका में, वह डिजिटल के एडिटर-इन-चीफ और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं।

अगली पीढ़ी की पत्रकारिता फैक्ट चेक जर्नलिज्म और आईएफसीएन प्रमाणित जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज की प्रेरक शक्ति के तौर पर मौजूद राजेश उपाध्याय जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएट होने के साथ आईआईएम इंदौर के एडिटोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अल्युमिनाई होने के साथ-साथ जीएनआई (Google News Initiative) इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क के ट्रेनर भी हैं। उनके पास इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग इन प्लेटफॉर्म्स (नाइट सेंटर फॉर जर्नलिज्म), पब्लिक पॉलिसी, हैंड्स-ऑन फैक्ट चेकिंग: ए शॉर्ट कोर्स-प्वाइंटर यूनिवर्सिटी का ई लर्निंग कोर्स और मीडिया लिटरेसी में एडवांस्ड कोर्स समेत कई अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन हैं।

योग्यता: जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पोस्ट-ग्रैजुएट होने के साथ ही वे एडिटोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम, आईआईएम, इंदौर के अल्युमिनाई हैं।

सर्टिफिकेशन: गूगल न्यूज इनिएशटिव फैक्ट-चेकिंग एंड न्यूज वेरिफिकेशन ट्रेनर
इंग्लिश फॉर मीडिया लिटरेसी (पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी)
इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग इन प्लेटफॉर्म्स (नाइट सेंटर फॉर जर्नलिज्म)
एडवांस्ड मास्टर पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस (यूडेमी)
मास्टरिंग एजाइल स्क्रम प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (यूडेमी)
वे आईएफसीएन, जीएनआई, मेटा, क्राउडटैंगल और आईसीएफजी की तरफ से पत्रकारिता, फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर आयोजित कई वर्कशॉप्स में शामिल रहे हैं।

Fact Check Stories By : Rajesh Upadhyay

नवीनतम पोस्ट