Fact Check : ऑनलाइन बेटिंग ऐप को प्रमोट करते विराट कोहली की वायरल वीडियो डीप फेक
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप को प्रमोट करते विराट कोहली का वीडियो डीप फेक है। इस वीडियो को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मकसद से डीप फेक ऐप के जरिए बनाया गया है। ऐप की मदद से विराट कोहली की लिपसिंग को बदल दिया गया है। असली वीडियो में विराट कोहली अपने पिता के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब किसी मशहूर हस्ती के वीडियो को डीप फेक की मदद से बदला गया हो। पहले भी रश्मिका मंदाना, काजोल समेत अन्य मशहूर हस्तियों के डीप फेक वीडियो गलत मंशा के साथ वायरल किए गए हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Feb 13, 2024 at 03:27 PM
- Updated: Jun 19, 2024 at 04:53 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप और विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों ही ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए पैसे कमाने के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप को प्रमोट करते विराट कोहली का वीडियो डीप फेक है। इस वीडियो को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मकसद से डीप फेक ऐप के जरिए बनाया गया है। ऐप की मदद से विराट कोहली की लिपस्गिं को बदल दिया गया है। असली वीडियो में विराट कोहली अपने पिता के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब किसी मशहूर हस्तियों के वीडियो को डीप फेक की मदद से बदला गया हो। पहले भी रश्मिका मंदाना, काजोल समेत अन्य मशहूर हस्तियों के डीप फेक वीडियो गलत मंशा के साथ वायरल किए गए हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ने The Solar Panel Professional ने 6 फरवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आज मैंने यहां खेलकर ₹50000 कमाए।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो पर आजतक का लोगो लगा हुआ है और उसकी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप वीडियो की शुरुआत में बेटिंग ऐप के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं। हमने वीडियो की सच्चाई जानने के लिए आज तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। हमें ऐसा कोई वीडियो वहां पर नहीं मिला। हालांकि, हमें हूबहू कपड़ों में न्यूज पढ़ते हुए अंनजना ओम कश्यप के कई वीडियो वहां पर जरूर मिले।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें असली वीडियो अमेरिकन पत्रकार ग्राहम बेन्सिंगर (Graham Bensinger) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 22 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो में विराट कोहली अपनी डेली लाइफस्टाइल और अपने पिता के निधन के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहीं भी बेटिंग ऐप का जिक्र नहीं किया है।
हमने अंजना ओम कश्यप और विराट कोहली के आधिकारिक अकाउंट्स को भी खंगाला। हालांकि, हमें यह वीडियो वहां पर नहीं मिला।
डीप फेक के बारे में जानने के लिए हमने एआई एक्सपर्ट और एआई पर काम करने वाले अमर सिन्हा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वीडियो में अंजना और विराट के लिप्स को देखकर ही समझा जा सकता है कि वीडियो डीप फेक हैं। दोनों के लिप्स के मूवमेंट सामन नहीं है। ऐसा तभी होता है, जब डीप फेक की मदद से वीडियो को बदला जाता है। यह वीडियो डीप फेक टूल की मदद से बनाया गया है।”
विराट कोहली के इसी तरह के दो अन्य वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें वो बेटिंग ऐप के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। पहले वीडियो में वो सोफे पर बैठे हुए हैं और बेटिंग ऐप के बारे में बता रहे हैं। वायरल वीडियो की हमने जांच की और हमें असली वीडियो विराट कोहली के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला। वीडियो को 8 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया है। असली वीडियो में वो वन8 रन का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे है।
दूसरे वीडियो में विराट कोहली कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपना ऑनलाइन बेटिंग ऐप शुरू कर दिया है। इस ऐप की मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं। वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि वीडियो को डीप फेक की मदद से बनाया गया है। दरअसल डीप फेक की मदद से विराट कोहली की आवाज का इस्तेमाल किया गया है। असली वीडियो में वो ऑडी इंडिया का प्रमोशन कर रहे हैं।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर ने अपनी प्रोफाइल पर ज्यादा जानकारी नहीं दी हुई है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप को प्रमोट करते विराट कोहली का वीडियो डीप फेक है। इस वीडियो को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मकसद से डीप फेक ऐप के जरिए बनाया गया है। ऐप की मदद से विराट कोहली की लिपसिंग को बदल दिया गया है। असली वीडियो में विराट कोहली अपने पिता के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब किसी मशहूर हस्ती के वीडियो को डीप फेक की मदद से बदला गया हो। पहले भी रश्मिका मंदाना, काजोल समेत अन्य मशहूर हस्तियों के डीप फेक वीडियो गलत मंशा के साथ वायरल किए गए हैं।
- Claim Review : ऑनलाइन बेटिंग ऐप को प्रमोट करते विराट कोहली की वायरल
- Claimed By : फेसबुक यूजर ने The Solar Panel Professional
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...