Fact Check : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के नाम पर वायरल अंबानी परिवार की ये तस्वीरें एआई निर्मित हैं

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के नाम पर वायरल इन तस्वीरों को एआई जेनरेटेड पाया।

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। भारतीय इंडस्ट्रीयलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। शादी से पहले दोनों की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी एक क्रूज पर होस्ट की गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की तस्वीरों को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें इसी सेलिब्रेशन की हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की और पाया कि ये तस्वीरें असली नहीं, बल्कि एआई जेनरेटेड हैं।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Msc Food Wala (Archive) ने  अंबानी परिवार की एक तस्‍वीर को पोस्ट किया। इसमें परिवार के सभी लोगों की भारतीय परिधान में देखा जा सकता है। यूजर ने तस्वीर को शेयर कर लिखा “Second pre wedding look (दूसरा प्री वेडिंग लुक)”

यूजर Msc Food Wala (Archive) ने नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट की एक और तस्वीर को शेयर कर दावा किया कि यह इसी सेलिब्रेशन की तस्वीर है। तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा, Second pre wedding look for Nita Ambani and Radhika Marchant (नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग लुक)

पड़ताल

हमने इन दोनों तस्वीरों को एक-एक करके जांचने का फैसला किया।

पहली तस्वीर

वायरल तस्वीर में मौजूद लोगों को करीब से देखने पर सभी के हाथ कृत्रिम नज़र आते हैं। हमें शक हुआ कि यह तस्वीर एआई निर्मित हो सकती है।

एआई तस्वीरों को जांचने वाले टूल Hive Moderation ने इसे 99.7 प्रतिशत AI निर्मित बताय।

एआई तस्वीरों को जांचने वाले टूल हगिंग फेस ने भी इसे AI निर्मित ही बताया।

दूसरी तस्वीर

इस तस्वीर को एआई तस्वीरों को जांचने वाले टूल हगिंग फेस ने भी इसे 69 प्रतिशत AI निर्मित ही बताया।

हमने इस विषय में एआई विशेषज्ञ अजहर माचवे से बात की। उन्होंने इन दोनों तस्वीरों को AI निर्मित बताया।

विश्वास न्यूज इससे पहले भी एआई निर्मित तस्वीरों और डीपफेक वीडियो की पड़ताल कर उनकी असलियत सामने ला चुका है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

पड़ताल के अंत में एआई जेनरेटेड इमेज शेयर करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर Msc Food Wala को 30 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के नाम पर वायरल इन तस्वीरों को एआई जेनरेटेड पाया।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट