Fact Check: ‘हिन्दू राष्ट्र’ के मैसेज के साथ शेयर की जा रही पीएम मोदी की AI निर्मित तस्वीर
‘हिन्दू राष्ट्र’ के मैसेज के साथ शेयर की जा रही पीएम मोदी की तस्वीर एआई निर्मित है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Aug 12, 2024 at 05:50 PM
- Updated: Aug 13, 2024 at 06:14 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। फोटो पर लिखा है, “हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम कौन कौन साथ देगा”।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एआई टूल्स की मदद से बनाई गई है। यह वास्तविक नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘सबसे अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ ने 9 अगस्त को पीएम मोदी की फोटो शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए मर्सिडीज की गाड़ी की खासियत के बारे में लिखा।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने इसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। एक्स यूजर Aquib Mir ने 25 नवंबर 2023 को इस तस्वीर को शेयर किया है। इस पर कुछ लिखा नहीं है।
तस्वीर में पीएम मोदी की पैर की अंगुलियां अजीब दिख रही हैं। इससे इसके एआई निर्मित होने की संभावना लगी।
इसे एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक करने पर इसके एआई निर्मित होने की संभावना 98 फीसदी से ज्यादा निकली।
इसी तरह इजइटएआई से इसके एआई निर्मित होने की संभावना 81 फीसदी निकली।
इस बारे में एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा का कहना है कि वायरल तस्वीर एआई निर्मित है। यह वास्तविक नहीं है।
पीएम मोदी की एआई निर्मित तस्वीर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 13 लाख फॉलोअर्स हैं।
इससे पहले कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एआई निर्मित वीडियो गाड़ी के प्रचार के मैसेज के साथ शेयर किया गया था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी।
निष्कर्ष: ‘हिन्दू राष्ट्र’ के मैसेज के साथ शेयर की जा रही पीएम मोदी की तस्वीर एआई निर्मित है।
- Claim Review : पीएम मोदी की तस्वीर।
- Claimed By : FB User- सबसे अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...