X
X

Fact Check: शेयर बाजार में निवेश को लेकर वायरल मुकेश अंबानी का वायरल वीडियो डीप फेक है

शेयर बाजार में निवेश की अनुशंसा के साथ वायरल हो रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का वीडियो डीपफेक है। ऑरिजिनल वीडियो हालिया आयोजित वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन में उनके संबोधन का है, जिसके ऑडियो को धोखाधड़ी की मंशा से बदल दिया गया है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर रिलायंस  इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार में निवेश को लेकर सलाह देते हुए देखा और सुना जा सकता है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि शेयरों में निवेश की सलाह के दावे के साथ वायरल हो रहा मुकेश अंबानी का यह वीडियो डीपफेक है। इससे पहले गेमिंग ऐप को प्रोमोट करते हुए सचिन तेंदुलकर का भी एक ऐसा ही डीपफेक  वायरल हुआ था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Evercore 2’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें मुकेश अंबानी कथित तौर पर शेयरों में निवेश को लेकर सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “This is not just a group, it is your key to success in the stock market. Come and become one of us! Stock Guru will share his knowledge through this group and lead you to learn the skills of speculation and trade with wisdom so that you can really make a steady profit in the stock market.After entering the group and adding an assistant you will get:

1. High Dividend Portfolio

2. daily updated stock forecasts and pre-market trading strategies

3. monthly stock analysis reports

4. Long-term and short-term stock trading recommendations

5. Exclusive stock technical analysis teaching with high win rate

[Attention!] You need to have a stock account before joining the group study. We save you time by showing you new, undiscovered and overlooked stocks that have the potential for huge gains!”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुकेश अंबानी के डीप फेक वीडियो का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल

वायरल वीडियो क्लिप में मुकेश अंबानी की आवाज नेचुरल  नहीं लग रही है, जिससे इस वीडियो के डीप फेक होने का अंदेशा होता है। दूसरा पोस्ट में जिस यूआरएल को शामिल किया गया है, वह एक अनजान और अपेक्षाकृत नई वेबसाइट (आर्काइव लिंक) है, जो कहीं से भी रिलायंस से संबंधित नहीं है।

वायरल वीडियो क्लिप न्यूज एजेंसी एएनआई के वाटरमार्क का वीडियो है, जिसके बैकग्राउंड में “Vibrant Gujarat” लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस की-वर्ड सर्च में हमें मुकेश अंबानी का वह ऑरिजिनल वीडियो मिला, जिसे बदलकर उसमें डीपफेक ऑडियो को अलग से जोड़ दिया गया है।

ऑरिजिनल वीडियो क्लिप हालिया आयोजित 10वें वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन का है, जिसमें मुकेश अंबानी समेत कई दिग्गज उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था। करीब 10 मिनट से अधिक के अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए गुजरात में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पिछले दशक में किए गए निवेश का जिक्र करते हुए भविष्य में भी गुजरात में रिलायंस की तरफ से की जाने वाली निवेश प्रतिबद्धता का जिक्र किया था।

अपने पूरे संबोधन में उन्होंने कहीं भी शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसे किसी बात का जिक्र नहीं किया था। कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में मुकेश अंबानी के इस सम्मेलन में भाग लेने और की गई घोषणाओं का जिक्र है।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो डीपफेक है, जिसके ऑडियो को चेंज कर दिया गया है। वायरल वीडियो को लेकर हमने रिलायंस इंडस्ट्रीज की पीआर टीम से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह डीप फेक वीडियो है।”

मुकेश अंबानी के डीपफेक वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक पेज को करीब एक हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली एआई क्रिएटेड तस्वीरों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के एआई चेक सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष:शेयर बाजार में निवेश की अनुशंसा के साथ वायरल हो रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का वीडियो डीपफेक है। ऑरिजिनल वीडियो हालिया आयोजित वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन में उनके संबोधन का है, जिसके ऑडियो को धोखाधड़ी की मंशा से बदल दिया गया है।

  • Claim Review : मुकेश अंबानी ने की शेयर मार्केट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा।
  • Claimed By : FB User-Evercore 2
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later