एनडीटीवी के नाम से वायरल हो रही खबर, जिसमें अनंत अंबानी के चौंकाने वाले 'खुलासे' का जिक्र है, वह फेक है। इस पेज को एनडीटीवी के लोगो के साथ क्रिएट किया गया है, जिस पर अनंत अंबानी के नाम से छपी खबर भी मनढ़ंत और फेक है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स एक पोस्ट को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि एक विवादित इंटरव्यू के सामने आने के बाद अनंत अंबानी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया और इसके बाद उनके समर्थक उनकी रिहाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दावा न्यूज चैनल एनडीटीवी की कथित खबर के हवाले से किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। एनडीटीवी के लोगो के साथ फेक न्यूज पेज को क्रिएट कर मनगढंत न्यूज रिपोर्ट के हवाले से अनंत अंबानी के विवादित इंटरव्यू और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। ऐसे ही एक अन्य पोस्ट में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा को लेकर भी समान दावा किया जा रहा है, जो फेक है। साथ ही दोनों रिपोर्ट में दो अलग-अलग इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स के प्रोमोशन का जिक्र है, जिसके जरिए कम समय में बेहद अधिक रिटर्न का लालच दिया गया है।
सोशल मीडिया यूजर ‘ExclusiveNews24’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “No one was supposed to know about this. The most expensive mistake of Anant Ambani.”
अनंत अंबानी से संबंधित अन्य फेक पोस्ट रिपोर्ट्स की लिंक को यहां, यहां, यहां और यहां देखें।
ऐसे ही एक अन्य पोस्ट (आर्काइव लिंक) में दक्षिण की अभिनेत्री नयनतारा के बारे में सनसनीखेज दावा किया गया है। नयनतारा से जुड़ी अन्य फेक पोस्ट के लिंक को यहां देखा जा सकता है।
वायरल पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद हमें जो पेज नजर आया, उस पर ‘Supporters gather for Anant Ambani’s release after scandalous interview.’ हेडलाइन से लिखी खबर प्रकाशित है, जिसकी बाइलाइन में जे सैम डैनियल स्टालिन के नाम का जिक्र है और इस पेज पर अंग्रेजी न्यूज चैनल’NDTV’ का लोगो लगा हुआ है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह एनडीटीवी की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर है।
हालांकि, इस पेज का यूआरएल ‘https://store.newsindiatoday42.com/‘ है, जो एनडीटीवी के नाम पर बने फेक पेज की पुष्टि करता है। एनडीटीवी की आधिकारिक वेबसाइट का लोगो NDTV.com है और इस बेवसाइट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें अनंत अंबानी की गिरफ्तारी का जिक्र हो।
इस रिपोर्ट में अनंत अंबानी की ‘रिहाई’ की मांग वाले पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन करते हुए वकीलों की तस्वीर नजर आ रही है। सर्च में हमें ऑरिजिनल तस्वीर स्लेट.कॉम की वेबसाइट पर नौ दिसंबर 2020 की प्रकाशित रिपोर्ट में लगी मिली, जो किसानों के समर्थन में वकीलों के प्रदर्शन की तस्वीर है और इसे देख कर स्पष्ट हो जाता है कि अनंत अंबानी की ‘रिहाई’ की मांग वाले पोस्टर को इस तस्वीर में एडिट कर जोड़ा गया है।
इस पोस्ट में अनंत अंबानी की जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, उसमें वह घायल नजर आ रहे हैं। ट्रू मीडिया टूल की मदद से हमने इस तस्वीर को चेक किया। एनालिसिस रिजल्ट में इस तस्वीर में भारी छेड़छाड़ की संभावना सामने आई, जो इसके एआई से बने होने की संभावना की पुष्टि करती है।
यहां देखें एनालिसिस रिपोर्ट, जो रिपोर्ट में इस्तेमाल अनंत अंबानी के तस्वीर के एआई से बने होने की पुष्टि करती है।
वायरल पोस्ट में जिस इंटरव्यू ‘Jab We Met’ का जिक्र किया गया है, वह आठ महीने का इंटरव्यू है, जिसे पत्रकार राहुल कंवल ने किया था और इस इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा कुछ भी सनसनीखेज या विवादित नहीं कहा था, जैसा कि वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है।
नयनतारा से संबंधित पोस्ट पर क्लिप करने पर जो पेज हमें नजर आया, उस पर समान बाइलाइन के साथ एनडीटीवी का लोगो लगा हुआ है, जबकि इस पेज का यूआरएल https://fisengaku.com/ है , जो इसके फेक और क्रिएटेड होने की पुष्टि करता है।
साथ ही इस पोस्ट में नजर आ रही नयनतारा की तस्वीर में वे घायल नजर आ रही हैं। ट्रू मीडिया की मदद से चेक करने पर इस तस्वीर के जेनेरेटिव एआई से बने होने की पुष्टि होती है।
यहां देखें एनालिसिस रिपोर्ट, जो रिपोर्ट में इस्तेमाल दक्षिण की अभिनेत्री नयनतारा की तस्वीर के एआई से बने होने की पुष्टि करती है।
यानी यह रिपोर्ट भी फेक और क्रिएटेड है।
अनंत अंबानी वाली रिपोर्ट में जहां immediate +400 Flarex प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे कमाने का जिक्र है। इस लिंक पर क्लिक करने पर Immediate +400 Flarex का पेज खुलता है, जहां महज 19,500 रुपये के निवेश के जरिए रोजाना 205,000 रुपये कमाने के मौके का जिक्र है।
वहीं नयनतारा की रिपोर्ट में Immediate +400 Lotemax नाम के प्लेटफॉर्म का जिक्र है, जिसके जरिए स्टॉक, करेंसी और बॉन्ड में निवेश की मदद से पैसे कमाने का जिक्र है। इस रिपोर्ट के होम आइकन पर क्लिक करने पर Immediate +400 नाम का पेज खुलता है, जो क्रिप्टो में निवेश करने न्यूनतम 250 डॉलर के निवेश से 436 डॉलर की कमाई का आश्वासन देता है।
सभी पोस्ट में एनडीटीवी के रिपोर्टर जे सैम डैनियल स्टालिन की बाइलाइन का जिक्र है। हमने इस रिपोर्ट को लेकर उनसे संपर्क किया और उन्होंने इसके फेक होने की पुष्टि करते हुए बताया, “यह रिपोर्ट उन्होंने नहीं लिखी है।”
जिस पेज से ऐसा दावा किया गया है, उसे फेसबुक पर करीब डेढ़ सौ लोग फॉलो करते हैं। वहीं नयनतारा से संबंधित फेक पोस्ट को शेयर करने वाले पेज को फेसबुक पर करीब ढाई हजार लोग फॉलो करते हैं। इससे पहले भी अनंत अंबानी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक गेमिंग ऐप को प्रोमोट करते हुए देखा जा सकता है। हमारी जांच में यह वीडियो डीपफेक निकला था, जिसकी रिपोर्ट को यहां देखा जा सकता है।
हालिया संपन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: एनडीटीवी के नाम से वायरल हो रही खबर, जिसमें अनंत अंबानी के चौंकाने वाले ‘खुलासे’ का जिक्र है, वह फेक है। इस पेज को एनडीटीवी के लोगो के साथ क्रिएट किया गया है, जिस पर अनंत अंबानी के नाम से छपी खबर भी मनढ़ंत और फेक है। ऐसे ही क्रिएटेड रिपोर्ट के हवाले से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है, जो फेक है। साथ ही दोनों रिपोर्ट में दो अलग-अलग इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स के प्रोमोशन का जिक्र है, जिसके जरिए कम समय में बेहद अधिक रिटर्न का लालच दिया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।