Fact Check : अमित शाह की पश्चिम बंगाल की एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोनागछी के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अमित शाह की तस्वीर से छेड़छाड़ करके इसे वायरल किया गया।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Apr 14, 2021 at 04:21 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में झूठ की बाढ़ आई हुई है। कभी यह झूठ वीडियो तो कभी तस्वीरों के जरिए फैलाया जा रहा है। अब देश के गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर से छेड़छाड़ करके दावा किया जा रहा है कि वे सोनागाछी गए थे। हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर मॉर्फ्ड साबित हुई।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए कई ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया। हमें पता चला कि अमित शाह के भवानीपुर में डोर टू डोर अभियान की तस्वीर से छेड़छाड़ करके झूठ फैलाया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर बिनोद कुमार साह ने ‘इंडियन आदिकिसान मंच’ नाम के एक ग्रुप पर अमित शाह की एडिटेड तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा : ‘एशिया का सबसे बड़ा वैश्यावृत्ति का अड्डा। #सोनागाछी थाईलेंडियों ने इंडिया में अपने सफर की शुरुआत सोनागाछी से ही की थी।’
इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड किया और ओरिजनल सोर्स को खोजना शुरू किया। हमें बांग्ला में पब्लिश एक न्यूज में ओरिजनल तस्वीर मिली। इसमें बताया गया कि भवानीपुर के भाजपा उम्मीदवार रूद्रनेल घोष के समर्थन में अमित शाह मतदाताओं के दरवाजे तक गए। 9 अप्रैल को पब्लिश इस तस्वीर को भवानीपुर का बताया गया। ओरिजनल तस्वीर में हमें कहीं भी सोनागाछी वाला पोस्टर नजर नहीं आया। पूरी खबर यहां पढ़ें।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का रूख किया। वहां हमें 9 अप्रैल को किए गए एक ट्वीट में चार तस्वीरें मिलीं। इसमें से एक तस्वीर वह भी थी, जिसके साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया गया।
हमें डोर टू डोर कैम्पेन का एक वीडियो भी अमित शाह के यूट्यूब पेज पर मिला। जिसे 9 अप्रैल को इस पेज से लाइव किया गया था।
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने पश्चिम बंगाल के भाजपा के उपाध्यक्ष रितेश तिवारी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर फेक है। कुछ लोगों की हरकतों की वजह से पूरा सोशल मीडिया बदनाम होता है।
इस तस्वीर को लेकर हम कोलकाता में मौजूद दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ जेके वाजपेयी के पास पहुंचे। उन्होंने भी इसे फर्जी बताया।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर के अकाउंट की जांच करने की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर बिनोद कुमार साह बिहार के पटना के रहने वाले हैं। इस अकाउंट को 230 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोनागछी के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अमित शाह की तस्वीर से छेड़छाड़ करके इसे वायरल किया गया।
- Claim Review : सोनागाछी में अमित शाह
- Claimed By : फेसबुक यूजर बिनोद साह
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...