Fact Check : पीएम मोदी की यह वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है
- By: Ashish Maharishi
- Published: Apr 22, 2019 at 01:41 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उनके सीने को नापते हुए एक ऑर्मी पर्सन को देखा जा सकता है। विश्वास टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो यह तस्वीर फर्जी निकली। करीब दो साल पुरानी तस्वीर को फोटोशॉप्ड किया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
Roshan M Ro नाम के फेसबुक यूजर ने ‘10 लाख राजसाहेब समर्थकांचा ग्रुप जो add होईल त्याने पुढील १० जणांना Add करा’ नामक फेसबुक ग्रुप पर पीएम मोदी की फोटोशॉप्ड तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा : ”सर, आप तो 56 बता रहे थे, ये तो 36 ही निकला।”
यह तस्वीर ट्विटर पर भी तेजी से फैल रही है। इतना ही नहीं, व्हाट्सऐप पर भी यूजर इसे शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास टीम ने पीएम मोदी की वायरल हो रही तस्वीर को ध्यान से देखा। पहली नजर में दो बातें एकदम क्लियर हुईं। पहली, पीएम के साथ ऑर्मी के कोई अफसर खड़े हैं। दूसरी बात, तस्वीर को देखकर साफ लग रहा था कि प्रधानमंत्री के सीने पर अलग से इंचीटेप चिपकाया गया है। इसके लिए फोटोशॉप टूल की मदद ली गई। तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो दिखेगा कि फोटो में दिख रहा ऑर्मी का अफसर पीएम मोदी के जैकेट पर कुछ लगा रहा है।
इसे क्लियर करने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद ली। वायरल तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो हमें कई जगह ओरिजनल तस्वीरें दिख गईं। 7 दिसंबर 2017 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर अपलोड एक खबर में पीएम मोदी की ओरिजनल तस्वीर का यूज किया गया है। खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे के दिन केंद्रीय सैनिक बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी।
इसके बाद हमने InVID टूल की मदद से पीआईबी और नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर मौजूद पुराने ट्वीट को सर्च करना शुरू किया। इसके लिए हमने InVID में Kendriya Sainik Board और संबंधित ट्विटर हैंडल को टाइप करके सर्च किया। हमें पीआईबी और पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर ओरिजनल तस्वीरें मिलीं।
इन ट्वीट के अनुसार, आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय सैनिक बोर्ड के सचिव बिग्रेडियर एम.एच. रिजवी ने झंडा लगाया था। यह आप नीचे देख सकते हैं।
अंत में हमने Roshan M Ro के फेसबुक अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की। Stalkscan से हमें पता चला कि इस अकाउंट पर अधिकांश पोस्ट एक पार्टी के खिलाफ होती है। अधिकांश पोस्ट मराठी में है।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी की वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। ओरिजनल तस्वीर में केंद्रीय सैनिक बोर्ड के सचिव प्रधानमंत्री को झंडा लगा रहे थे।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : पीएम मोदी का सीना नापता हुआ ऑर्मी अफसर
- Claimed By : Roshan
- Fact Check : झूठ